Gia Manek And Varun Jain: स्टार प्लस के फेमस टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार प्ले कर घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर वरुण जैन से सीक्रेटली शादी कर ली है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब जिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पब्लिक की। एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके बाद से फैंस उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं।
जिया ने शेयर की तस्वीरें
एक्ट्रेस जिया मानेक ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की पारंपरिक साड़ी पहन रखी है। इसके साथ जिया ने हैवी गोल्डन जूलरी कैरी की है। वहीं एक्ट्रेस के पति वरुण जैन ने मैचिंग करते हुए लाइट गोल्डन ट्रेडिशनल कुतौ पहन रखा है।
वेडिंग आउटफिट में लगीं खूबसूरत
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जिया मानेक और वरुण जैन दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें क्लिक करवा रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जिया ने कैप्शन दिया, 'भगवान और गुरु कृपा, अपार प्रेम के साथ हम इस शाश्वत मिलन में एंट्री की चुके हैं। हाथ में हाथ और दिल से दिल मिलाकर। हम दो दोस्त आज पति पत्नी हैं।'
कौन हैं वरुण जैन?
बता दें कि वरुण जैन टीवी के फेमस एक्टर हैं, जिन्हें दीपिका सिंह के शो 'दीया और बाती हम' में देखा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें 'मेरे अंगने में' और 'जमाई 2.0' जैसे कई टीवी शोज में देखा जा चुका है। वहीं जिया की बात करें तो 'साथ निभाना साथिया' के अलावा उन्हें 'जिनी और जूजू', 'तेरा मेरा साथ रहे' समेत कई शो में देखा गया है।