TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन हैं Sydney Sweeney? जिन्हें मिला बॉलीवुड का ऑफर; मेकर्स 540 करोड़ देने को तैयार

Sydney Sweeney: पॉपुलर अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी को बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म का ऑफर मिला है। हैरानी की बात ये है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 3 डिजिट में करोड़ों की फीस ऑफर की गई है।

सिडनी स्वीनी को बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला है। Photo Credit- Instagram

Sydney Sweeney: फिल्म 'द हाउसमेड' को लेकर लाइमलाइट बटोर रहीं हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी जल्द ही बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। गॉसिप गलियारों में ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस को बॉलीवुड के लिए मोटी रकम ऑफर की गई है। रकम इतनी है कि इसमें भारी-भरकम सेट के साथ एक पूरी फिल्म बनकर तैयार हो जाए। आलम ये है कि जब सिडनी स्वीनी को ये रकम ऑफर की गई तो वह भी सुनकर हैरान रह गईं।

करोड़ों की रकम हुई ऑफर

प्रोडक्शन कंपनी सन के मुताबिक, एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी को बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कथित तौर पर 530 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं। इसमें 415 करोड़ फीस और 115 करोड़ स्पॉन्सरशिप डील के तौर पर शामिल हैं। बताया जाता है कि फिल्म में सिडनी एक अमेरिकी स्टार का किरदार प्ले करते हुए नजर आ सकती हैं, जो एक इंडियन सेलिब्रिटी से प्यार कर बैठती है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Unni Mukundan? जो फिल्मी पर्दे पर निभाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार

अगले साल से हो सकती है शूटिंग

रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस भारी-भरकम बजट वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल 2026 में शुरू हो सकती है। मेकर्स ने इसके लिए लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क और दुबई की लोकेशन फाइनल की है। हालांकि फिल्म से जुड़ी ज्यादा कुछ जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। अगर सिडनी स्वीनी इस फिल्म के ऑफर को एक्सेप्ट कर लेती हैं, तो इंडियन ऑडियंस के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।

कौन हैं एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी?

बता दें कि एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी पॉपुलर अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जिनका जन्म 12 सितंबर, 1997 को यूनाइटेड स्टेट के वाशिंगटन में हुआ था। उन्होंने साल 2018 से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। सिडनी को टीवी सीरीज यूफोरिया, शॉर्प ऑब्जेक्ट, द हैंडमेड्स टेल और द व्हाइट लोटस जैसे कई शोज में देखा जा चुका है। उनके इंस्टाग्राम पर 25.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सिडनी स्वीनी जल्द ही फिल्म क्रिस्टी में नजर आएंगी। ये फिल्म अमेरिका की पहली महिला बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन की बायोपिक है। 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.