Abhishek Malhan के घर जल्द बजेगी शहनाई, कौन हैं होने वाली भाभी रुचिका राठौड़?
Nischay Malhan
Nischay Malhan Ruchika Rathore: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। फुकरा इंसान के भाई ट्रिगर्ड इंसान जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यूट्यूबर निश्चय मल्हान ने अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है और उनकी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अभिषेक और उनके भाई निश्चय दोनों ही सोशल मीडिया स्टार हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
निश्चय ने दिखाई इंगेजमेंट की तस्वीरें (Nischay Malhan Ruchika Rathore)
जाने-माने यूट्यूबर निश्चय मल्हान ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो काले रंग की शेरवानी पहने दिखाई दे रहे हैं और उनकी मंगेतर रुचिका राठौर ने खूबसूरत लहंगा पहन रखा है। निश्चय की सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी है और उनकी सगाई की तस्वीरें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
कौन हैं रुचिका राठौर? (Nischay Malhan Ruchika Rathore)
निश्चय मल्हान और उनकी मंगेतर रुचिका राठौर दोनों की तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं और वो साथ में काफी जच रहे हैं। बता दें कि रुचिका राठौर एक वीडियो एडिटर हैं, वो निश्चय की मां डिंपल मल्हान के चैनल पर जाने वाले व्लॉग के लिए कंटेंट एडिट करने में सबसे खास रोल निभाती हैं। ऐसे में साफ है कि रुचिका अपनी होने वाली सासू मां डिंपल के काफी करीब हैं।
निश्चय मल्हान की तगड़ी है फॉलोइंग
निश्चय मल्हान एक बेहतरीन यूट्यूबर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 10.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। निश्चय मल्हान और उनके छोटे भाई अभिषेक मल्हान दोनों ही यूट्यूबर हैं, लेकिन निश्चय की पॉपुलैरिटी अपने भाई से कई गुना है। अभिषेक मल्हान को बिग बॉस ओटीटी 2 से फेम मिला है और उनकी भी अब फैन फॉलोइंग कई गुना है। बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान और मनीषा की दोस्ती को लोगों ने बहुत पसंद किया था और अभी भी दोनों की दोस्ती बरकरार है।
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Netflix की हिट सीरीज में कैसे किए जानलेवा स्टंट? Gurmeet Choudhary का बड़ा खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.