TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन हैं Ritika Nayak? जिसने फिल्म Mirai में जीता लोगों का दिल, दिल्ली से है खास कनेक्शन

Who is Ritika Nayak: तेलुगु की सुपरनेचुरल फिल्म 'मिराई' में अपने किरदार से सभी का दिल जीतने वाली रितिका नायक का दिल्ली से एक खास कनेक्शन है। चलिए आपको बताते हैं कि रितिका नायक कौन हैं?

कौन हैं रितिका नायक?

Who is Ritika Nayak: तेलुगु की सुपरनेचुरल फिल्म 'मिराई' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा बढ़ गई है, ऑडियंस को फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और कहानी बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इसके अलावा फिल्म के एक्टर तेजा सज्जा के काम की भी काफी तारीफ हो रही है. इसके 'मिराई' में दिखने वाली एक्ट्रेस भी काफी सुर्खियों में हैं, जिनका नाम रितिका नायक है. 'मिराई' में उनके किरदार ने ऑडियंस के दिल को जीत लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रितिका नायक का दिल्ली से एक खास कनेक्शन है? चलिए आपको बताते हैं कि रितिका नायक कौन हैं.

कौन हैं रितिका नायक?

'मिराई' में सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रितिका नायक साउथ इंडियन फिल्मों का उभरता हुआ सितारा हैं। साल 1997 में रितिका नायक का जन्म एक उड़िया परिवार में हुआ. सफदरजंग एन्क्लेव के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली की पढ़ाई पूरी की। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी से रितिका नायक ने कॉलेज की पढ़ाई की. रितिका ने साल 2019 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने दिल्ली टाइम्स फ्रेश फेस सीजन 12 का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद मिस दिवा 2020 की फाइनलिस्ट बनीं.

यह भी पढ़ें: Mirai से आगे निकली ये Anime Film, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही किया कमाल

रितिका नायक का करियर

इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के लिए स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन देना शुरू कर दिया. रितिका ने साल 2022 में तेलुगु फिल्म 'अशोका वनमलो अर्जुन कल्याणम' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई. इसके लिए वे बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए SIIMA अवॉर्ड में नॉमिनेट हुईं. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ती रहीं. साल 2023 की हिट फिल्म 'हाय नन्ना' में उन्होंने मृणाल ठाकुर की छोटी बहन का किरदार निभाया.

कैसी है फिल्म 'मिराई'?

फिल्म 'मिराई' की बात करें तो यह एक सुपरनेचुरल फिल्म है जिसमें 'हनुमान' फेम स्टार तेजा सज्जा लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने वाली ऑडियंस ने बताया कि फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, बैकग्राउंड स्कोर और कहानी जबरदस्त हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.