कौन हैं Rakhi Sawant की दोस्त Rajshree More? जिनके साथ MNS लीडर के बेटे ने की थी बदसलूकी
Photo Credit- Twitter
Rajshree More: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राजश्री मोरे चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) लीडर के बेटे राहिल शेख की क्लास लगाती नजर आ रही हैं। राजश्री ने बताया कि राहिल ने उनकी गाड़ी को दो बार जोरदार टक्कर मारी। साथ ही वो नशे की हालत में धुत था और राजश्री के साथ गाली-गलौज भी करता नजर आया। राजश्री ने राहिल की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जो काफी वायरल हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है और राजश्री कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Pati, Patni Aur Panga के बाद JioHotstar पर इस को होस्ट करेंगे Munawar Faruqui, प्रोमो जारी
क्या था मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजश्री ने बताया कि जब वो गोरेगांव जा रही थी तो राहिल शेख नाम के लड़के ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। जब राजश्री ने अपनी गाड़ी से उतरकर राहिल की क्लास लगाते हुए वीडियो बनाई तो राहिल ने राजश्री के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।
वायरल वीडियो में राजश्री ने लगाई क्लास
वहीं राजश्री वीडियो में नशे में धुत शख्स की क्लास लगाती नजर आ रही हैं और उसका नाम पूछती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच ये बातचीत मराठी में ही हो रही है। वहीं इस बीच दो पुलिसकर्मी आए और उन्होंने शख्स का आईडी कार्ड निकाला तो उसमें उसका नाम रिवील हुआ। वहीं अब राजश्री बोल रही हैं कि इस मामले के बाद से उन्हें काफी धमकियां मिल रही हैं, जिस वजह से उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है।
कौन हैं राजश्री मोरे?
राजश्री ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। वहीं वो कुछ मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं। राजश्री के सिर से 16 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया था। फिलहाल वो एक बिजनेस वुमन हैं और नेल आर्ट स्टूडियो की मालकिन हैं। वहीं राखी सावंत के साथ भी राजश्री को काफी बार देखा जा चुका है। जब राखी के एक्स पति आदिल का विवाद चल रहा था तो राजश्री को राखी के साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़े हो देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों 8 साल से दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 पर बड़ा अपडेट, Salman Khan संग ये 3 सितारे भी शो को करेंगे होस्ट; देखें लिस्ट में कौन-कौन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.