कौन है Vaddy? रणबीर कपूर या शालिनी पासी का बेटा! करण जौहर ने किया फॉलो, यूजर्स लगाने लगे अंदाजा
vaddy
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इसके जरिए अपने फैंस भी जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई गॉसिप भी देखने को मिलती हैं। इंस्टाग्राम पर इस समय एक नया अकाउंट चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह अकाउंट किसका है, उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ओरी, शालिनी पासी और अब करण जौहर ने भी इस अकाउंट को फॉलो करना शुरू कर दिया है। इस मिस्ट्री अकाउंट को लेकर लोगों के बीच भी सस्पेंस बना हुआ है, नेटिजन्स इसे लेकर अंदाजा भी लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: क्यों गौरव खन्ना हैं ट्रॉफी के असली हकदार? फैंस ने बताई वजह
कौन है ये ऑफिशियल वैडी?
हम जिस इंस्टाग्राम अकाउंट की बात कर रहे हैं, उसका प्रोफाइल नाम ऑफिशियल वैडी है और फोटो में समुंद्र के किनारे चश्मा रखा हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा बॉयो में सिर्फ इतना लिखा है, ' Vaddy.. I’m just a chill guy' इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है और ऐसे में यह अकाउंट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। ऑरी, शरवरी वाघ, शालिनी पासी, महीप कपूर और वीर पहारिया और करण जौहर सब लोगों ने इंस्टाग्राम पर इस अकाउंट का वेलकम किया है और इसके लिए शाउटआउट भी किया है।
क्या रणबीर कपूर हैं 'वैडी'?
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस अकाउंट को लेकर अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा यूजर्स का कहना है कि यह कोई और नहीं बल्कि एक्टर रणबीर कपूर ही है। रणबीर कपूर का नाम लोगों के दिमाग में सबसे पहले और ज्यादा इसलिए भी आ रहा है, क्योंकि रणबीर कपूर इसे लेकर हिंट दे चुके हैं। दरअसल, रणबीर ने बताया था कि उनका एक प्राइवेट अकाउंट है, जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं। मगर वो जल्द ही उसे पब्लिक करेंगे।
यूजर्स कर रहे कमेंट
रणबीर कपूर के अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस अकाउंट को फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स फेम शालिनी पासी के बेटे का बता रहे हैं। शालिनी ने इस अकाउंट को टैग करते हुए अपनी स्टोरी में लिखा था, 'आज @officiallyvaddy से मुलाकात हुई और मेरी त्वचा पहले से ही चमक रही है।' जबकि कुछ यूजर्स इस अकाउंट को किसी मार्केटिंग कंपनी की पीआर नौटंकी भी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सोहा अली खान ने क्यों इंडस्ट्री से लिया था ब्रेक? 7 साल बाद ‘डायन’ बन कर रहीं कमबैक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.