TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी कौन? जिनसे प्यार के इजहार में लग गए 1.5 साल

दिग्‍गज एक्‍टर और डायरेक्‍टर मनोज कुमार का निधन से पूरे भारत में शोक की लहर छाई हुई है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी पत्नी शशि गोस्वामी कौन हैं जिनसे प्यार का इजहार करने में उन्हें डेढ़ साल लग गए थे।

manoj kumar wife shashi goswami
दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ और लव स्टोरी भी उतनी ही खास रही है। साल 2013 में एक इंटरव्यू में मनोज कुमार और उनकी पत्नी शशि गोस्वामी ने अपनी लव स्टोर के बारे में की चीजें बताई थीं। दैनिक जागरण को दिए गए इस इंटरव्यू में कपल ने बताया था कि ग्रेजुएशन के दिनों में मनोज कुमार पुरानी दिल्ली में अपने दोस्त के घर पढ़ाई के लिए जाते थे। वहीं पर उन्होंने पहली बार शशि को देखा था। दोनों एक-दूसरे को करीब डेढ़ साल तक बिना बात किए सिर्फ दूर से देखते रहे। आइए जानते हैं कि आखिर दुनिया को अलविदा कह गए मनोज कुमार की वाइफ के बारे में।

कैसे बढ़ी दोनों के बीच नजदीकियां?

मनोज कुमार ने बताया था कि कुछ दोस्तों की मदद से उन्होंने शशि को फिल्म 'उड़नखटोला' देखने के लिए दिल्ली के ओडियन सिनेमाघर में बुलाया था। यहीं से उनकी मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था। फिर दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ गए। हालांकि, इस रिश्ते को लेकर शशि के परिवार में काफी विरोध भी हुआ था, खासकर उनकी मां और भाई को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

चुपचाप करते थे मुलाकात

मनोज कुमार और शशि गोस्वामी के रिश्ते की शुरुआत में जब बातचीत मुश्किल थी, तब मनोज कुमार अपनी मोहब्बत को छत से या कॉलेज से दूर से देखा करते थे। दोनों ने अपने प्यार को छुपाकर निभाया, लेकिन इसमें कभी भी एक-दूसरे की एमोशन्स की कदर करना नहीं छोड़ा। दूर से ही सही लेकिन दोनों एक-दूसरे के प्रति काफी इमानदार रहे और उनका प्यार कम नहीं हुआ। यह भी पढे़ं: मनोज कुमार के निधन पर राजीव शुक्ला ने दी श्रद्धांजलि, शेयर किया भावुक पोस्ट

मिसाल बनी मनोज और शशि की प्रेम कहानी

शशि गोस्वामी ने ये भी बताया था कि दोनों को फिल्में देखना पसंद था लेकिन उनकी पसंद काफी अलग थी। लेकिन फिर भी दोनों साथ में सिनेमा देखने जाते थे। इसके साथ ही मनोज कुमार ने भी एक्सेप्ट किया था कि प्यार में कुछ बात माननी होती है तो कुछ मनवानी भी पड़ती है। मनोज कुमार मानते थे कि उनकी जिंदगी में शादी के बाद बड़ा बदलाव आया। उनकी फिल्म 'हरियाली' और 'रास्ता' ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसके बाद वह सुपरस्टार बन गए। वहीं शशि मजाक में कहती थीं कि उनकी किस्मत से ही मनोज कुमार की फिल्में हिट होने लगीं। मनोज कुमार की यह प्रेम कहानी आज भी एक मिसाल है जिसे लोग याद करते हैं। यह भी पढे़ं: कैंसर की जंग से हारे रविकुमार, 71 साल की उम्र में एक्टर का निधन, इंडस्ट्री में छाया शोक

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.