Who is Mahieka Sharma?: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार हार्दिक पांड्या अपने किसी मैच को लेकर नहीं, बल्कि एक मिस्ट्री गर्ल को लेकर लाइमलाइट में हैं. पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद जैस्मीन वालिया के रिश्ते में रहने वाले हार्दिक पांड्या को अब एक नई मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया है. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, इसके साथ ही खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद से इंटरनेट पर माहिका शर्मा टॉप पर ट्रेंड कर रही हैं. चलिए जानते हैं कि माहिका शर्मा कौन हैं?
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका शर्मा पेशे से एक पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस हैं। साल 2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवार्ड्स में 'मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)' का अवार्ड भी मिला था. इसके अलावा, वे कई म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट फिल्मों और बड़े-बड़े ब्रैंड्स के एड्स में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने कई फैशन शो में अनीता डोंगरे, तरुण तहिलियानी और मनीष मल्होत्रा जैसे फेमस डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया है.
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 ने पहले दिन Advance Booking में की इतनी कमाई, क्या अक्षय तोड़ पाएंगे अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड?
माहिका शर्मा की पढ़ाई
माहिका पढ़ने में भी काफी होशियार थीं। 10वीं के बोर्ड एग्जाम में उन्होंने 10 CGPA हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई की है. उनके माता-पिता को उम्मीद थी कि माहिका डॉक्टर या इंजीनियर बनेगी, लेकिन माहिका को हमेशा से कैमरे के सामने आना था. इसलिए उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू किया.
नताशा के साथ हार्दिक तलाक
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी की थी. इसके तीन साल बाद 2023 में दोनों ने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों के अनुसार फिर से शादी की. लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा कर दी.