Lakshya Lalwani: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली डायरेक्टेड वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में एक्टर लक्ष्य लालवानी लीड रोल में नजर आए हैं। उन्होंने एक आउटसाइडर आसमान सिंह का किरदार प्ले किया है, जो बॉलीवुड का सुपरस्टार बनने का सपना देखता है। उनके साथ राघव जुयाल भी अहम किरदार में हैं। 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए जितनी चर्चा आर्यन खान की हो रही है, उतना ही लाइमलाइट लक्ष्य लालवानी बटोर रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में…
पोरस बनकर बटोरी थी चर्चा
19 अप्रैल 1996 को दिल्ली में जन्मे लक्ष्य लालवानी ने अपना डेब्यू छोटे पर्दे से किया था। उन्हें पहली बार टीवी शो 'वॉरियर' में देखा गया था, जो साल 2015 में रिलीज हुआ था। हालांकि लक्ष्य को पॉपुलैरिटी सोनी टीवी के शो 'पोरस' से मिली थी। ये हिस्टोरिकल शो था, जो अब तक का सबसे महंगा टीवी शो माना जाता है। इस शो में लक्ष्य ने लीड रोल प्ले किया था, जबकि रोहित पुरोहित ने अलेक्जेंडर के किरदार में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Gaurav Khanna का न गेम, न स्ट्रैटिजी… हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट पड़ा सबसे फीका
धर्मा प्रोडक्शन से ली बॉलीवुड में एंट्री
पिछले साल 2024 में लक्ष्य लालवानी ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। वह फिल्म 'किल' में नजर आए थे। इस फिल्म में लक्ष्य के साथ राघव जुयाल भी थे। इसके अलावा लक्ष्य का नाम 'दोस्ताना' के सीक्वल से भी जुड़ा था लेकिन ये प्रोजेक्ट कभी बन नहीं सका। यही नहीं लक्ष्य को फिल्म 'बेधड़क' में भी कास्ट किया था लेकिन ये फिल्म भी डब्बा गुल हो गई। अब वह आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है।
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में
आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें तो इस सीरीज की कहानी बॉलीवुड के पीछे दबी कहानियों से पर्दा उठाती है। इंडस्ट्री में जब कोई आउटसाइडर आता है, तो उसके साथ कैसे ट्रीट किया जाता है, क्या स्ट्रगल फेस करना पड़ता है, ये सब दिखाया गया है।