Who Is Lakshmi Menon: सुंदरपांडियन, कुट्टी पुली और मिरुथन जैसी साउथ की हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उन पर एक IT एम्प्लॉय के साथ मारपीट करने और उसकी किडनैपिंग करने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि कोच्चि पुलिस इस मामले को लेकर जल्द ही लक्ष्मी मेनन से पूछताछ करने वाली है। हालांकि खुद पर लगे आरोपों के बाद से ही एक्ट्रेस गायब चल रही हैं। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में 4 आरोपियों में से 3 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
जानें क्या है पूरा मामला?
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म 'शब्दम' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन के खिलाफ किडनैपिंग और मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। मामला कोच्चि का है, जहां के अलुवा निवासी ने अपनी शिकायत में बताया है कि शहर में दो ग्रुप के बीच बहस हो गई थी। शिकायत के मुताबिक, एक ग्रुप में कथित तौर पर लक्ष्मी मेनन भी शामिल थीं। उनके साथ कुछ अन्य लोग अनीश, मिथुन और एक महिला भी शामिल थी।
पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ जुटाए सबूत
शिकायत के मुताबिक, बहस ज्यादा बढ़ गई थी। जब शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों ने वहां से निकलने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनका पीछा किया। इसके बाद शिकायतकर्ता की गाड़ी रोक कर उन्हें बाहर खींच लिया। एक्ट्रेस पर किडनैपिंग और मारपीट का आरोप लगाया गया है। उधर, पुलिस ने घटना से जुड़ी वीडियो हासिल कर ली है। उसमें लक्ष्मी मेनन की संलिप्तता और उन्हें एक कार को रोकते हुए देखा गया है। फिलहाल केस फाइल होने के बाद से एक्ट्रेस फरार हैं।
यह भी पढ़ें: ‘ये प्राइवेसी का उल्लंघन है…’, नए घर की तस्वीरें वायरल होने पर भड़कीं Alia Bhatt
कौन हैं एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन?
बता दें कि लक्ष्मी मेनन केरल के कोच्चि की रहने वाली हैं। फैमिली बैकग्राउंड से हटकर वह पेशे से एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। लक्ष्मी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से की थी। पहली बार उन्हें मलयालम फिल्म 'रघुविंते स्वंथम रजिया' सपोर्टिंग किरदार में देखा गया था। ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। 2012 में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म 'सुंदर पांडियन' से डेब्यू किया था। लक्ष्मी मेनन अब तक करीब 19 मलयालम और तमिल भाषा की फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।