TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

ब्रेकअप के बाद 80 हुकअप कर चुके Karan Raj कौन? क्या JioHotstar में होंगे Engaged?

Karan Raj in Engaged Roka Ya Dhoka: उर्फी और हर्ष के शो एंगेज्ड में करण राज ने एंट्री की है। आइए आपको बताते हैं आखिर करण कौन हैं और उनकी लाइफ से जुड़े भी किस्से बताते हैं।

Karan Raj in Engaged Roka Ya Dhoka: जियोहॉटस्टार पर उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल का नया डेटिंग शो एंगेज्ड रोका या धोखा ट्रेंड कर रहा है। शो में 10 सिंगल्स अपने पार्टनर की तलाश में आए हैं। इनमें से एक करण राज भी हैं। जिन्होंने शो में आते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। साथ ही करण ने बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे भी किए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर करण राज कौन हैं?

कौन हैं करण?

करण ने अपनी लाइफ के बारे में शो में शेयर किया। उन्होंने बताया कि वो नई दिल्ली के रहने वाले हैं। साथ ही पेशे से मॉडल और एक्टर हैं। शो में वो अपनी लाइफ पार्टनर की तलाश में आए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके लिए 'कंपैटिबिलिटी', 'कंप्रोमाइज' और 'कम्युनिकेशन' बहुत मैटर करते हैं। यह भी पढ़ें: JioHotstar के शो Oops Ab kya की लीड एक्ट्रेस कौन? कभी गलत धंधे में पकड़ी, आज OTT स्टार

करण ने शो में किसे चुना?

वहीं कंटेस्टेंट्स को पहले टास्क में अपने पार्टनर को चुनना था। इसमें करण ने आयशा और मेघा को चुना। साथ ही आयशा ने जब करण से उनके हुकअप्स के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं 80-90 हुकअप्स कर चुका हूं। इस पर हर कोई शॉक्ड हो गया। हालांकि इसके बाद घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट साशा की एंट्री हुई और उन्होंने टास्क के लिए करण को अपना पार्टनर चुन लिया। करण ने पहला टास्क आयशा और मेघा के साथ नहीं बल्कि साशा के साथ परफॉर्म किया।

10 कंटेस्टेंट्स की शो में एंट्री

शो में 10 सिंगल्स की एंट्री हुई है। जो भी कंटेस्टेंट शो में एक लॉयल कंटेस्टेंट चुनने में सफल रहेगा, शो में उसकी रोका सेरेमनी करा दी जाएगी। वहीं इससे पहले समय-समय पर उर्फी और हर्ष कंटेस्टेंट्स के प्यार का पॉलीग्राफ टेस्ट लेते नजर आएंगे, जो भी इन सभी टेस्ट्स को पास कर लेगा वो रोका कर लेगा। यह भी पढ़ें: Monalisa New Project: बॉलीवुड में कदम रखते ही मोनालिसा को मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट, जानें डिटेल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.