पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला ऐसे तो हमेशा अपने शानदार गानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. विक्की कौशल स्टारर फिल्म बैड न्यू में तौबा तौबा जैसा सुपरहिट गाना गाकर वह और भी ज्यादा फेमस हो गए थे. हालांकि वह इन दिनों एक विवाद को लेकर खबरों में छाए हैं. अब उनपर एक कैनेडियन आर्टिस्ट ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि वह अपनी पत्नी को धोखा दे रहे हैं और शादीशुदा होते हुए भी अफेयर चला रहे हैं. इन खबरों को लेकर अब सिंगर की पत्नी पलक औजला ने रिएक्ट किया है.
करण औजला पर लगे चीटिंग के आरोप
दरअसल, कैनेडियन आर्टिस्ट का नाम Ms Gori है, जो कि MSGorimusic के नाम से पहचानी जाती हैं. सिंगर पर आरोप लगाया है कि वह उनके साथ रिलेशनशिप में थे और उन्होंने उनसे अपने शादीशुदा होने की बात छिपाई थी. जब आर्टिस्ट को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्हें धमकियां दी जाने लगी और पब्लिक तौर पर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश भी की गई. एक अन्य ऑस्ट्रेलिया महिला ने भी करण को लेकर दावा किया और एक वीडियो शेयर करते कहा कि करण औजला उन्हें भी मैसेज कर रहे थे और उसने कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किए हैं.
---विज्ञापन---
पलक औजला ने चीटिंग की खबरों के बाद किया पहला पोस्ट
वहीं, इन खबरों को लेकर करण औजला को लेकर करण औजला की पत्नी ने रिएक्ट किया है. पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पलक और करण एक साथ नजर आ रहे हैं. यह किसी इवेंट की तस्वीर लग रही है. फोटो में जहां करण व्हाइट सूट में दिख रहे हैं, तो पलक ब्लैक कलर का लहंगा पहना है. इस दौरान फोटो में पलक करण को किस करते हुए नजर आ रही है. इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों का मानना है कि पलक अपने पति को सपोर्ट कर रही हैं. क्योंकि पलक अक्सर ही सिर्फ अपने काम से जुड़ी चीजें ही इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और विवाद के बीच इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद यह एक तरह से सपोर्ट लग रहा है. बता दें कि करण औजला अभी तक इस पूरे विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं.
---विज्ञापन---
कौन है पलक औजला
बता दें कि पलक एक कैनेडियन मेकअप आर्टिस्ट हैं. वह खुद का मेकअप स्टूडियो, दुबई में सैलून चलाती हैं. पलक और करण की मुलाकात साल 2014 में कनाडा में हुई थी और इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. उसके बाद कपल ने 2 मार्च 2023 को शादी कर ली. दोनों के रिश्ते को 10 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है और वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ पर गिरी गाज, 7 दिन का अल्टीमेटम; वर्ना देने होंगे 2 करोड़ रूपये