Who is Jonathan Bailey?: हर साल की तरह इस साल भी 'पीपल मैगजीन' की तरफ से दुनिया के सबसे 'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' के नाम की घोषणा कर दी गई है. इस साल ये खिताब एक 37 साल के हैंडसम शख्स ने जीता है, जिसका नाम जोनाथन बेली है. सेक्सिएस्ट मैन की इस रेस में जोनाथन बेली ने कई हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब अपने नाम किया है. जोनाथन बेली के 'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' बनते ही सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़पेपर तक सिर्फ उनकी चर्चा हो रही है. चलिए आपको बताते हैं कि जोनाथन बेली कौन हैं और उनकी कितनी नेटवर्थ है?
जोनाथन बेली ने जाहिर की खुशी
'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' का खिताब जीतने के बाद जोनाथन बेली ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'ये उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है.' उन्होंने आगे कहा कि इतने बड़े सम्मान का हिस्सा बनना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मन करता है चांटे मारू तुझे…’, मालती चाहर ने किस कंटेस्टेंट के लिए कही ये बात?
कौन हैं जोनाथन बेली?
'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' का ताज जीतने वाले जोनाथन बेली एक ब्रिटिश एक्टर हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'विकेड: फॉर गुड', 'विकेड', 'हूटन एंड द लेडी', 'द यंग मसीहा' और 'टेस्टामेंट ऑफ यूथ' जैसी फिल्में शामिल हैं. जोनाथन बेली को लोगों के बीच पहचान नेटफ्लिक्स के फेमस ड्रामा 'ब्रिजर्टन' से मिली है. इसमें उनके किरदार विस्काउंट एंथनी को लोगों ने काफी पसंद किया है. इसके अलावा, फिल्म 'विकेड' में प्रिंस फिएरो के किरदार में भी ऑडियंस ने उन्हें काफी प्यार दिया. एक्टिंग करने के अलावा जोनाथन बेली 'द शेमलेस फंड' के फाउंडर हैं. ये ट्रस्ट LGBTQ+ संगठनों का सपोर्ट करती है.
जोनाथन बेली की नेटवर्थ
अगर जोनाथन बेली की टोटल नेटवर्थ पर नजर डालें तो वो करीब 2 मिलियन डॉलर यानी 17.7 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं, रियलिटी टी की रिपोर्ट के अनुसार, जोनाथन बेली की अनुमानित कुल संपत्ति 2025 तक लगभग 1.9 मिलियन डॉलर यानी 16.8 करोड़ रुपये है.