Mahesh Keshwala and Jigisha Bhanushali Wedding: फेमस यूट्यूबर महेश केशवाला यानी Thugesh ने शादी कर ली है. महेश केशवाला ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जिगीषा भानुशाली के साथ सात फेरे ले लिए हैं. महेश केशवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को ये गुडन्यूज दी है. इसके बाद से ही फैंस और कई हस्तियों ने महेश और जिगीषा को जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही हर कोई ठगेश की पत्नी जिगीषा भानुशाली के बारे में भी जानना चाहता है. चलिए आपको बताते हैं कि जिगीषा भानुशाली कौन हैं?
शादी की फोटोज वायरल
महेश केशवाला ने जब से अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की हैं, तब से सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस और सेलिब्रिटीज की तरह से बधाईयां मिल रही हैं. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर जिगीषा और महेश की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इन फोटो में दोनों शादी के जोड़े में काफी जच रहे हैं और अच्छे कपल लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Adah Sharma के सबसे ज्यादा करीबी का निधन, एक्ट्रेस के घर में पसरा मातम
'फुकरा इंसान' ने दी बधाई
ठगेश उर्फ महेश केशवाला ने इन शादी की तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. महेश ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज के साथ लिखा, 'जीवन भर के लिए कोलैबरेशन हो गया. 22/11/2025. हमें अपनी दुआ और प्यार का आर्शीवाद दें.' इस पोस्ट पर यूट्यूबर पूरव झा, आशीष चंचलानी, आरजे महवश, अभिषेक मलहान (फुकरा इंसान), कॉमेडियन भारती सिंह, और आशिष भाटिया ने दोनों को शादी की बधाई दी है.
कौन हैं जिगिषा भानुशाली?
महेश केशवाला को लोगों के बीच ठगेश के नाम से भी जाना जाता है, जो यूट्यूब की दुनिया में काफी फेमस हैं. वहीं, उनकी पत्नी जिगिषा भानुशाली लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं. जिगिषा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है, जिस पर सिर्फ 187 फॉलोअर्स हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट में जिगिषा के एक्स अकाउंट और लिंक्डइन का हवाला देते हुए बताया गया है कि जिगिषा पेशे से एक वकील हैं. जिगिषा ने मुंबई के विक्रोली के अस्मिता कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी की पढ़ाई की है.