Who is Brazilian Model Larissa: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने चुनाव के दौरान होने वाली वोटों की चोरी के मुद्दे को उठाया था. इसके लिए उन्होंने 5 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी. इसमें उन्होंने वोटर लिस्ट मेंकई फेक वोटर्स के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने एक ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र किया. जिसकी तस्वीर वोटर लिस्ट में कई जगह इस्तेमाल हुई थी. अब इस पूरे मामले पर उस ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं कि ये ब्राजीलियन मॉडल कौन हैं और उन्होंने क्या किया है।
कौन हैं ब्राजीलियन मॉडल?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने जिस ब्राजीलियन महिला का जिक्र किया था, उनका नाम लरिसा है. वहीं, द प्रिंट के अनुसार, उनका पूरा नाम लरिसा नेरी है, जो असल में कोई मॉडल नहीं है. लरिसा नेरी ब्राजील के दूसरे सबसे बड़े राज्य मिनस गेरैस की राजधानी बेलो होरिजोंटे की रहने वाली हैं. यहां वो अपना एक सैलून चलाती हैं. जैसे ही फेक वोटर वाली ये खबर फैली, इस लरिसा का रिएक्शन सामने आया. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस मामले की पूरी सच्चाई बताई.
यह भी पढ़ें: Mahhi Vij ने शुरू की जिंदगी की नई पारी, तलाक की खबरों के बीच खत्म हुआ 9 साल का इंतजार!
क्या बोलीं ब्राजीलियन मॉडल?
वायरल वीडियो में ब्राजीलियन लरिसा ने कहा, 'हेलों इंडिया, मैं आप लोगों से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं. इसलिए ये वीडियो बना रही हूं. मेरा इंडियन पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है. मैं तो कभी भारत भी नहीं गई. पहले मैं एक ब्राजीलियन मॉडल थी, लेकिन फिलहाल अभी मैं सिर्फ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हूं. भारत के इस मामले में बस मेरी फोटो यूज हुई है, जो अब काफी बड़ा मुद्दा बन गया है. भारत के कई पत्रकार मुझसे कॉन्टेक्ट कर रहे हैं और मेरा इंटरव्यू लेना चाहते हैं. हालांकि, मैं पहले ही बता चुकी हूं कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती.'
22 बार इस्तेमाल हुई मॉडल की फोटो
मालूम हो कि राहुल गांधी ने 5 नवंबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनाव के दौरान हुई वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए इस ब्राजीलियन महिला का जिक्र किया था. राहुल गांधी ने बताया कि फर्जी वोट के लिए ब्राजीलियन महिला की फोटो का 22 बार इस्तेमाल हुआ था.