Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

कौन है ये बॉलीवुड विलेन, काम के बदले घर बुलाकर की गंदी हरकत! शाहरुख-ऐश्वर्या संग किया काम

Sharad Kapoor: शाहरुख खान और सुष्मिता सेन के को-एक्टर शरद कपूर पर 32 साल की महिला ने कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुंबई के खार थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

Josh actor
Josh actor

Sharad Kapoor : बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर विलेन के रोल निभाने वाले एक्टर शरद कपूर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्टर पर 32 साल की महिला ने कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुंबई के खार थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शरद बॉलीवुड एक जाने-माने अभिनेता हैं और उन्होंने कई बड़े फिल्म स्टार्स के साथ काम किया है।

काम के बदले बुलाया घर

पीड़िता ने मामला दर्ज करते हुए घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शरद से उनकी फेसबुक के जरिए बात हुई थी और काम के सिलसिले में एक्टर ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया, मगर वहां जाकर पता चला कि वो उनका घर था। जब उनके घर गईं, तो एक शख्स ने दरवाजा खोला और एक्टर ने उन्हें अपने बेडरूम में बुलाया। जहां उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार और उसे जबरन गलत तरीके से छुआ।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Karan Veer Mehra का दुश्मन नहीं होगा बेघर, Eviction पर शॉकिंग अपडेट!

एक्टर ने भेजे गंदे मैसेज (Sharad Kapoor)

इतना ही नहीं महिला का कहना है कि शाम को एक्टर ने उनके नंबर पर उन्हें मैसेज भेजे थे, जिनमें उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस बारे में जब लड़की ने अपने दोस्त को इस बारे में बताया तो उसने उसे पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी। शरद के खिलाफ पुलिस ने धारा 74 (महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (किसी महिला की गरिमा का अपमान) के तहत FIR दर्ज हुई है।

शरद ने नहीं दिया कोई बयान

बिकॉज़ आई डोंट लाइ, कुछ तुम कहो कुछ हम कहें, एलओसी: कारगिल और लक्ष्य जैसी फिल्मों में एक्टर शरद कपूर अहम रोल में नजर आ चुके हैं। शरद कपूर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक इसे लेकर एक्टर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

शाहरुख-ऐश्वर्या संग किया काम

शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन जैसे स्टार्स के साथ शरद कपूर ने नाम किया है। शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जोश’ में एक्टर ने खास रोल किया है। शरद को अक्सर ही आपने मूवीज में विलेन के रोल में देखा है, हालांकि वो अब कुछ समय से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 साल बाद टूटी लव मैरिज, एक्टर ने डॉक्टर वाइफ से लिया डिवोर्स, फैंस भी हैरान

First published on: Nov 30, 2024 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.