TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

रीबेल किड Apoorva Makhija कौन? जिसकी Ranveer Allahbadia-Samay Raina विवाद में बढ़ी मुश्किलें

Apoorva Makhija: समय रैना के शो India's Got Latent पर गेस्ट बनकर आए रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अपूर्वा मखीजा की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। शो में विवादित बयान देने के बाद इंफ्लूएंसर को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Apoorva Makhija: यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' सुर्खियों में छाया हुआ है। हाल ही शो में रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट के बाद मामला काफी गरमा गया। उनके साथ-साथ शो शो के मेकर्स और होस्ट समय रैना भी केस दर्ज हुआ। वहीं शो में दूसरी गेस्ट बनकर आईं अपूर्वा मखीजा की भी मुश्किलें बढ़ गईं। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए केस दर्ज हो गया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर अपूर्वा मखीजा कौन हैं? यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के भद्दे कमेंट पर Mukesh Khanna का खौला खून, कहा- इन लोगों को पकड़ कर…

इंफ्लूएंसर पर दर्ज एफआईआर

अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया पर अपने बेधड़क बयानों के लिए जानी जाती हैं। समय रैना के शो में भी वो काफी बोल्ड अंदाज में सवाल-जवाब करतीं नजर आईं। इंफ्लूएंसर ने 'मां' को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं एक्ट्रेस पर महाराष्ट्र में केस भी दर्ज हो गया है।

जयपुर की रहने वाली हैं अपूर्वा

अपूर्वा मखीजा जयपुर की रहने वाली हैं। लॉकडाउन में अपने अनफिल्टर्ड स्टेटमेंट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर पहचान मिलनी शुरू हुई। इसके बाद वो काफी फेमस इंफ्लूएंसर के रूप में उभरीं। अभी वो सोशल मीडिया पर फैशन और ट्रैवल व्लॉग बनाने के लिए काफी मशहूर हैं। 23 साल की उम्र में अपूर्वा की 27 लाख की फैन फॉलोइंग है।

इन सीरीज में कर चुकीं काम

छोटी उम्र में अपूर्वा कई ब्रांड्स के साथ ही कोलैब कर चुकी हैं। फोर्ब्स में उनका नाम टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में वो सबा आजाद के शो 'हूज योर गायनिक' में भी नजर आई थीं। वहीं वो मिनी सीरीज 'बात पक्की' में भी नजर आ चुकी हैं। यह भी पढ़ें: India Got Latent Update: समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से पुलिस ने किया संपर्क, 5 लोगों पर दर्ज हुई थी एफआईआर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.