‘अपोलीना’ कौन? जो मिटाएगी पिता के दामन के दाग, इन हिट शोज में आ चुकी हैं नजर
aditi sharma
New TV Show Apollena: कलर्स पर नया शो 'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान' जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसका हाल ही में बिग बॉस 18 में प्रमोशन भी देखने को मिला था। सीरियल 'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान' की कहानी भारत की पहली महिला एस्ट्रोनॉट की है, जिसका रोल टीवी की एक्ट्रेस अदिति शर्मा करने वाली है। यह एक लड़की की सपनों की कहानी है, जिसे जमीन से चांद का सफर तय करना है। अपने सपने के साथ ही एक्ट्रेस को अपने पिता का खोया हुआ सम्मान और इज्जत को वापस दिलाना भी है। यह सीरियल 3 दिसंबर से टीवी पर शुरू होने जा रहा है, आइए बताते हैं टीवी की अपोलीना आखिर कौन है।
'अपोलीना' मिटाएगी पिता के दामन के दाग
एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) 'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान' में 'अपोलीना' का रोल निभाने वाली हैं, जिसका सपना एस्ट्रोनॉट बनना है। वो एस्ट्रोनॉट बनकर अपने पिता पर लगे गद्दार के दाग को हमेशा के लिए हटाना चाहती है। इसके साथ ही वो आसमान का सफर करके उन्हें समाज में दोबारा इज्जत दिलाएगी। प्रोमो में 'अपोलीना' की जो कहानी दिखाई गई है, उसे लोगों ने बहुत पसंद किया है।
यह भी पढ़ें: Mohammed Rafi किससे इंस्पायर हो बने ‘उस्ताद’? दिलचस्प है सुरों के जादूगर का ये किस्सा
कौन है टीवी की 'अपोलीना'?
टीवी की 'अपोलीना' का रोल एक्ट्रेस अदिति शर्मा निभाने वाली हैं, जिन्हें आप खतरों के खिलाड़ी 13 में भी देखा था। दिल्ली की रहने वाली अदिति कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं और उन्होंने मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2018 में अदिति को पहली टीवी सीरियल कलीरें में देखा गया था, जिसमें लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया था। इसके बाद अदिति को स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये जादू है जिन्न का'में भी लीड रोल में देखा गया था।
रियल लाइफ में बोल्ड हैं अदिति शर्मा
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा को आजतक लोगों ने बहुत ही सिंपल लड़की के रोल में देखा और पसंद किया है। मगर रियल लाइफ में अदिति शर्मा बेहद ही बोल्ड और ग्लैमरस हैं, जिसका सबूत उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलता है। अदिति ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड एंड हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर की हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं विक्रांत मैसी? कमाई उड़ा देगी होश
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.