TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन हैं Addinath Kothare? जो नितेश तिवारी की ‘Ramayana’ में निभाएंगे भरत का किरदार

अभिनेता अदिनाथ कोठारे ने बताया कि रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर फिल्म रामायण बहुत बड़े स्तर पर बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य फिल्मों में से एक है और इसका हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

Photo Credit- Instagram
नितेश तिवारी की रामायण इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक है। इस महीने की शुरुआत में रणबीर कपूर, यश और साईं पल्लवी की पहली झलक दर्शकों को दिखाई गई थी, जिसने सभी को काफी उत्साहित कर दिया। अब खबर है कि मराठी एक्टर अदिनाथ कोठारे इस फिल्म में भरत का किरदार निभा रहे हैं।

अदिनाथ कोठारे कौन हैं?

अदिनाथ एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता और फिल्ममेकर हैं। वो मराठी फिल्मों में काम करते हैं और 'द रॉयल्स' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में पानी, अवताराची गोष्ठ, नीलकंठ मास्टर और चंद्रमुखी शामिल हैं।

अदिनाथ कोठारे ने क्या कहा?

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अदिनाथ ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है और आज के समय में यह दुनिया की भी सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है। मैं इसके लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे भरत जैसा अहम किरदार निभाने का मौका दिया। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म तकनीकी और प्लानिंग के लिहाज से बेहद शानदार है, हमें इसे करीब से देखने का मौका मिला, जो किसी भी फिल्म स्कूल से ज्यादा सिखाता है। एक अभिनेता और फिल्ममेकर के तौर पर यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

फिल्म रामायण के बारे में

रामायण को नितेश तिवारी दो हिस्सों में बना रहे हैं। इसका पहला भाग 2026 की दिवाली पर और दूसरा भाग 2027 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, यश रावण, साईं पल्लवी सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, सनी देओल हनुमान और लारा दत्ता, शीबा चड्ढा और अरुण गोविल अन्य महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। इस फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान और हंस जिमर मिलकर बना रहे हैं। खास बात यह है कि यह हंस जिमर की बॉलीवुड में पहली फिल्म है। ये भी पढ़ें- ‘उस दौर में बाहर निकलना भी…’, Surveen Chawla ने कास्टिंग काउच को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.