Who is actress Tannishtha Chatterjee?: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों की एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी से जुड़ी है। दरअसल, तनिष्ठा चटर्जी को स्टेज 4 का कैंसर डिटेक्ट हुआ है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज 4 का ओलिगो ओलिगोमेटास्टेटिक कैंसर हुआ है। तनिष्ठा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों के साथ एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अपनी हेल्थ के बारे में काफी कुछ बताया है। साथ ही अपने दोस्तों को धन्यवाद दिया है। चलिए जानते हैं कि तनिष्ठा चटर्जी कौन हैं?
पोस्ट में बयां किया दर्द
तनिष्ठा चटर्जी ने अपनी पोस्ट में अपने पिता के बारे में बताया, जिनका निधन कैंसर की वजह से हुआ था। उन्होंने लिखा कि पिछले 8 महीने बहुत ज्यादा मुश्किल रहे हैं। आसान भाषा में कहें तो कैंसर की वजह से मैंने अपने पिता को खो दिया। लेकिन लगता है कि इतना ही काफी नहीं था। 8 महीने पहले मुझे स्टेज 4 ओलिगो ओलिगोमेटास्टेटिक कैंसर डिटेक्ट हुआ है। लेकिन यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है। यह प्यार और ताकत के बारे में है। अब इससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता। मुझ पर एक 70 साल की मां और 9 साल की बेटी निर्भर हैं। इस पोस्ट में तनिष्ठा चटर्जी ने अपने खास दोस्तों को धन्यवाद दिया है, जिसमें शबाना आजमी, दीया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा, विद्या बालन और दिव्या दत्ता का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दी Good News, बढ़ने वाला है परिवार
कौन हैं तनिष्ठा चटर्जी?
तनिष्ठा चटर्जी का जन्म पुणे के एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता बिजनेस एग्जीक्यूटिव और मां प्रोफेसर थीं। तनिष्ठा चटर्जी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में डिग्री हासिल की है। उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म 'स्वाराज' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों में काम किया, जिनमें जोराम, पार्चड और इंडियन एंग्री गॉडेस जैसी फिल्में शामिल हैं।