TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘वो मुझे होटल में बुलाता था…’, युवा नेता पर उत्पीड़न का आरोप, कौन हैं ये एक्ट्रेस Rini Ann George?

Who Is Rini Ann George accuses youth leader: मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज इस समय एक इंटरव्यू की वजह से चर्च में है। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक राजनीतिक पार्टी के प्रोमीनेंट युवा नेता पर गंभीर आरोप लगाए। चलिए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज कौन हैं?

Who Is Rini Ann George? Accuses Youth Leader: मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, मॉलीवुड एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज ने केरल के युवा नेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिनी ने युवा नेता पर उत्पीड़न समेत धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं। हालांकि उन्होंने आरोपों में राजनीतिक पार्टी और आरोपी नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है। रिनी एन जॉर्ज ने बताया कि युवा नेता उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था और फाइव स्टार होटल में बुलाता था। चलिए जानते हैं कि आखिर ये मामला क्या है और ये एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज कौन हैं?

वायरल हो रहा इंटरव्यू का क्लिप

दरअसल, एक्ट्रेस रिनी का एक इंटरव्यू वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रिनी बताती हैं कि एक युवा नेता ने उन्हें सोशल मीडिया पर कॉन्टेक्ट किया था। उन्होंने बताया कि उस नेता ने 3 साल पहले उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजा था। इसके बाद उन्होंने फाइव स्टार होटल में कमरा बुक कर रिनी को वहां आने के लिए कहा। रिनी ने बताया कि उन्होंने उस युवा नेता की शिकायत उसकी पार्टी के सीनियर लीडर्स से भी की, लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उलटा पार्टी में उसका प्रमोशन हुआ और उसका पद बढ़ाया गया।

कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे युवा नेता और उसकी पार्टी का नाम पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह उनका सार्वजनिक नहीं कर सकती हैं क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है और उन्हें कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं है। इसलिए वह युवा नेता और उसकी पार्टी का नाम नहीं ले सकती हैं। इसी वजह से उन्होंने पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे नेता आम महिलाओं की क्या सुरक्षा करेंगे जो अपनी पार्टी के लोगों की बहू-बेटियों की रक्षा नहीं कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें: कोकिला की ‘गोपी बहू’ ने की शादी, इसके साथ लिए 7 फेरे, Wedding Photos Viral

कौन हैं रिनी ऐनी जॉर्ज?

रिनी ऐनी जॉर्ज एक्ट्रेस बनने से पहले एक पत्रकार थीं। अपने जर्नलिज्म के करियर में उन्होंने टीवी एंकरिंग और डेस्क पर काम किया है। उन्होंने एक्टिंग के लिए जर्नलिज्म को छोड़ दिया। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और कई कमर्शियल एड्स में काम किया है, जिसमें मलयालम हिट फिल्म ‘916 कुंजूट्टन’ शामिल है। रिनी ने भले ही जर्नलिज्म छोड़ दिया हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपनी राय पूरी बेबाकी से रखती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.