Elvish Yadav House Firing Case: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर फायरिंग करने वाले एक आरोपी शूटर इशांत को पुलिस ने धर दबोचा है। फरीदाबाद के सेक्टर 30 थाने की क्राइम ब्रांच टीम ने आज शुक्रवार की सुबह एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि जिस वक्त पुलिस शूटर को पकड़ने के लिए गई थी, तब आरोपी ने पुलिस पर करीब आधा दर्जन राउंड फायर किए थे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी। इसके बाद घायल शूटर आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौन है शूटर इशांत?
बता दें कि एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर गोली चलाने वाले शूटर आरोपी की पहचान पुलिस ने इशांत गांधी उर्फ ईशू के रूप में की है। वह फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है। बताया जाता है कि इशांत पहले भी कई तरह की वारदात का हिस्सा रह चुका है। पिछले दिनों उसने एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग की। इसके बाद से वह छिपा हुआ था लेकिन आज सुबह पुलिस को उसके फरीदाबाद में होने की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर गोलीबारी करने वाले शूटर का एनकाउंटर, 5 दिन बाद पुलिस ने दबोचा
तड़के सुबह किया गया एनकाउंटर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर 30 की क्राइम ब्रांच टीम को आरोपी शूटर इशांत के बारे में जानकारी मिली। टीम ने डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर गांव फरीदपुर के पास पहुंचकर घेराबंदी की। जब आरोपी शूटर ने खुद को घिरा हुआ देखा तो बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की। तड़के सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शूटर इशांत का एनकाउंटर किया। ये मुठभेड़ फरीदपुर से तिगांव रोड पर हुई है।
रविवार को हुई थी गोलीबारी
गौरतलब है कि पिछले दिनों 17 अगस्त को रविवार की सुबह एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग की गई थी। वहां लगे CCTV फुटेज में देखा गया था कि दो नकाबपोश बदमाश बाइक से आए और फिर उन्होंने यूट्यूबर के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। उसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। इस घटना की जिम्मेदारी भाऊ गिरोह ने ली थी। जब गोलीबारी हुई तो उस वक्त एल्विश अपने घर में मौजूद नहीं थे। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी हुई थी। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है।