म्यूजिक इंडस्ट्री के काले सच से उठा पर्दा, Made in India सिंगर ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Alisha Chinai
(Report By: Subhash K Jha) दुनियाभर में म्यूजिक का अलग ही क्रेज है और 90 के दौर में तो पॉप सिंगर्स के लोग दीवाने हुआ करते थे। मगर धीरे-धीरे सभी पॉप सिंगर्स ही गुमनामी में चले गए हैं, जिनके गाने कभी लोगों की जुबान पर छाए रहते थे। इन्हीं में से एक 'क्वीन ऑफ इंडिपॉप' का खिताब पाने वाली अलीशा चिनॉय हैं, जो अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। अलीशा चिनॉय का बेबाक अंदाज और मखमली आवाज के लिए जाना जाता है, उन्होंने 90 के दशक में म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी एंट्री के साथ ही तहलका मचा दिया था। अलीशा चिनॉय ने अब नई सिंगर्स को एक सलाह दी है और इसके साथ ही उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल भी खोल दी है।
यह भी पढ़ें: Netlix पर इन 5 फिल्मों को देखने का आखिरी मौका, जल्द ओटीटी को कहेंगी गुडबॉय
सेमी रिटायर्ड हुईं अलीशा चिनॉय
'मेड इन इंडिया' गाने से पॉपुलर होने वाली सिंगर अलीशा चिनॉय ने बॉलीवुड मूवीज के लिए कई हिट गाने गाए हैं और वो अपने दौर की सबसे सुपरहिट पॉप सिंगर हुआ करती थीं। मगर अब लंबे समय से वो इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन इस बीच अलीशा ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा,'मैं वहां से गुजर चुकी हूं और अब मैं सेमी रिटायर्ड हूं और बेहद खुश हूं।'
अलीशा ने नए सिंगर्स को दी खास सलाह
इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि वो नए सिंगर्स को क्या कहना चाहेंगी। इस पर अलीशा ने कहा, 'नए सिंगर्स को मेरी एक ही सलाह है कि अब आपको रिकॉर्ड कंपनियों की जरूरत नहीं है, अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करें। यूट्यूब पर दुनिया को अपना काम दिखाएं और अपनी काबिलय के आधार पर शो पाएं!'
म्यूजिक जगत की हालत कैसी?
म्यूजिक की मौजूदा हालत से अलीशा चिनॉय खुश नहीं हैं और उन्होंने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'प्रियंका चोपड़ा भारत की ग्लोबल आइकन हैं और अनन्या बिड़ला विदेशों में में यूनिवर्सल के साथ साइन किया गया है। यह सच्चाई है कि इंडिया में म्यूजिक सीन बुरी तरह से इफेक्ट हो रहा है और वो रियल टैलेंट को नहीं पहचानते हैं। मैं अब अपने गाने ज्यादातर इंग्लिश में रिकॉर्ड करती हूं और उन्हें यूट्यूब पर डाल देती हूं क्योंकि यह बिना किसी डर के अपने टैलेंट को दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है।
म्यूजिक इंड्स्ट्री की खोली पोल
अलीशा चिनॉय ने इस दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री की भी पोल खोली। अलीशा ने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई पैसा नहीं है और प्लेबैक सिंगिग भी लगभग अब खत्म हो चुका है। अलीशा का मानना है कि प्लेबैक सिंगिग का अब इंडिया में कोई फ्यूचर नहीं बचा है। इंडिया के आर्टिस्ट अन-इस्पायर्ड और अन-मोटिवेटेड हैं। यहां सिंगर्स की रॉयल्टी के लिए कोई ईमानदार कलेक्शन ब्यूरो भी नहीं है, क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा करप्शन है।
संगीत माफिया पर बोलीं अलीशा
पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय ने इस दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री में करप्शन ही नहीं बल्कि संगीत माफिया के बारे में भी चौंकाने वाला खुलासा किया। अलीशा ने कहा, 'यह बिल्कुल म्यूजिक माफिया की तरह है और सिंगर्स को यहां पर उनका बिल्कुल हक नहीं दिया जाता है और आजकल तो ज्यादातर नए सिंगर्स फ्री में काम करते हैं। मैंने तो काफी पहले ही बॉलीवुड के लिए गाने बंद कर दिए थे और मैंने खुद को अलग भी कर लिया है। भारत में अच्छे आर्टिस्ट सिर्फ तड़प रहे हैं और पैसे की कोई कमी नहीं है।'
यह भी पढ़ें: ‘आप लोग खामखा…’, रजा मुराद ने रमजान में शराब पीते वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.