Shahrukh Khan इस फिल्म के लिए चाहते थे नेशनल अवॉर्ड, कई साल पहले जताई थी ख्वाहिश
Photo Credit- Instagram
Shahrukh Khan Old Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म 'दीवाना' ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इंडस्ट्री में उन्हें 33 साल पूरे हो चुके हैं और अपने इस लंबे करियर में शाहरुख ने तमाम फिल्में की। कई सारी फिल्मों के लिए अवॉर्ड हासिल किए लेकिन एक सम्मान जिसका खुद शाहरुख खान इंतजार कर रहे थे, अब उन्होंने उसे भी हासिल कर दिखाया है। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि शाहरुख खान ने आज से 21 साल पहले इस अवॉर्ड को पाने की ख्वाहिश जताई थी। आइए जानते हैं इसके बारे में...
इस फिल्म के लिए चाहते थे नेशनल अवॉर्ड
फिल्म 'ओम शांति ओम' में खुद शाहरुख खान ने कहा है कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है। इस चाहत को उन्होंने कई साल पहले जताया था, जो अब जाकर पूरी हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो टैग ह्यूअर की ओर से आयोजित एक इवेंट का है, जिसमें शाहरुख खान, डायरेक्टर कुणाल कोहली और मंदिरा बेदी स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सुपरस्टार ने कहा था कि उन्हें साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'स्वदेश' के लिए नेशनल अवॉर्ड चाहिए था।
यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards का ऐलान, कौन बना बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस? देखें लिस्ट
हम तुम के लिए कही थी ये बात
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुणाल कोहली सुपरस्टार से उनकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में पूछ रहे हैं। इसके जवाब में शाहरुख खान कहते हैं, 'देखिए, मैं दिल का बहुत अच्छा हूं। मुझे सब फिल्में अच्छी लगती हैं। सारे हीरो अच्छे लगते हैं, सारी एक्ट्रेस अच्छी लगती हैं। हर चीज अच्छी लगती है।' इसके बाद शाहरुख कुणाल की फिल्म 'फना' की तारीफ करते हैं। वह कहते हैं, 'फना बहुत अच्छी थी। मुझे लगता है कि हम तुम बहुत अच्छी थी। हम तुम के एक्टर (सैफ अली खान) ने नेशनल अवॉर्ड जीता। हालांकि मुझे लगता है कि मुझे मिलना चाहिए था, लेकिन वो एक अलग कहानी है।'
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1meytoe/throwback_to_the_time_srk_publicly_said_that_he/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=post_body&embed_host_url=https://www.hindustantimes.com/entertainment/bollywood/when-shah-rukh-khan-said-he-should-have-won-national-award-for-swades-in-2004-not-saif-ali-khan-for-hum-tum-101754108222744.html
जवान ने पूरा किया एक्टर का सपना
शाहरुख खान को अब फिल्म 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने नेशनल टीवी पर कहा था कि उन्हें साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'स्वदेश' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.