‘The Bhootnii’ से पहले OTT पर देखें ये 5 हॉरर कॉमेडी फिल्में, मिलेगा डर के साथ हंसी का डबल डोज
Photo Credit- Social Media
मौनी रॉय की फिल्म 'द भूतनी' अब OTT पर रिलीज के लिए तैयार है। मई में थियेटर में आई ये हॉरर कॉमेडी 18 जुलाई से ZEE5 पर देखी जा सकती है। फिल्म में सनी सिंह, पलक तिवारी और निकुंज लोटिया भी अहम किरदारों में हैं। डर और कॉमेडी का ये मजेदार फिल्म वीकेंड पर देखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आप 'द भूतनी' से पहले कुछ और हॉरर कॉमेडी फिल्में देखना चाहते हैं, तो OTTplay Premium पर ये 5 फिल्में जरूर ट्राय करें।
स्त्री
इस फिल्म में एक छोटे शहर चंदेरी की कहानी दिखाई गई है, जहां एक रहस्यमयी चुड़ैल रात में कुंवारे लड़कों को उठा ले जाती है। इस फिल्म में डर और कॉमेडी का जबरदस्त तालमेल है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर इसमें लीड रोल में हैं।
भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन की ये फिल्म एक लड़के की कहानी है, जो भेड़िया में बदलने लगता है। अरुणाचल प्रदेश की लोककथा से प्रेरित ये फिल्म डर, एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है।
मुंज्या
ये फिल्म एक लड़के की कहानी है, जो अपने गांव में एक बदले की आग में जल रही आत्मा और फैमिली के डरावने राज से टकराता है। फिल्म में मस्ती, लोककथा और डर का अच्छा मिक्स है। इसमें अभय वर्मा, शरवरी, मोना सिंह और सत्यराज नजर आते हैं।
गो गोवा गॉन
भारत की पहली ज़ॉम्बी कॉमेडी, जिसमें तीन दोस्त एक पार्टी ट्रिप पर जाते हैं और खुद को ज़ॉम्बी से भरे आइलैंड पर फंसा पाते हैं। सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास की जबरदस्त केमिस्ट्री फिल्म को मजेदार बनाती है।
रोमनचैम
ये मलयालम फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी दिखाती है जो किराए के मकान में रहते हैं और गलती से एक भूतिया आत्मा को बुला लेते हैं। इसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। इसमें सौबिन शाहिर और अर्जुन अशोकन जैसे कलाकार हैं।
ये भी पढ़ें- Rahul Fazilpuria को देना चाहते थे सिद्धू मूसेवाला जैसी मौत? ऐसे नाकाम हुआ अटैकर्स का प्लान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.