TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

OTT पर देखें साउथ की ये 5 फैंटेसी मूवीज, मिलेगा मैजिक और ड्रामा का परफेक्ट डोज

यहां पांच फैंटेसी फिल्में हैं जो रोमांस, कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर हैं। ये फिल्में मजेदार भी हैं और आपकी सोच को नया मोड़ भी देती हैं। इन फिल्मों में अलग-अलग तरह की कहानियां, दिलचस्प किरदार और थोड़ा जादुई ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा।

Photo Credit- Social Media
अगर आप फैंटेसी फिल्मों के शौकीन हैं और कुछ नया देखना चाहते हैं, तो ये साउथ की 5 फैंटेसी फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं। इन फिल्मों में मस्ती, रोमांच, कॉमेडी और थोड़ा सा जादू भी है। इन्हें आप OTTplay Premium के जरिए JioHotstar पर देख सकते हैं।  

मूकुथी अम्मान

ये फिल्म एक देवी और एक न्यूज एंकर की कहानी है, जो मिलकर एक ढोंगी बाबा की पोल खोलते हैं। इसमें नयनतारा देवी के किरदार में नजर आती हैं और फिल्म में सामाजिक संदेश भी है।  

नवीना सरस्वती सबाथम

चार दोस्त अपनी बैचलर पार्टी के लिए बैंकॉक जाते हैं, लेकिन अचानक खुद को एक सुनसान टापू पर पाते हैं। अब उन्हें वहां से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना है। फिल्म में ह्यूमर और एडवेंचर दोनों हैं।  

इरंदम उलगाम

ये एक अनोखी रोमांटिक फैंटेसी है, जिसमें दो ग्रहों की कहानी दिखाई गई है। आर्या और अनुष्का शेट्टी ने इसमें डबल रोल किया है। फिल्म प्यार और भाग्य को अलग ही नजरिए से दिखाती है।  

इंद्रू नेत्रू नालै

ये एक टाइम-ट्रैवल कॉमेडी है, जहां दो लोग एक मशीन से अतीत और भविष्य में सफर करते हैं और अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करते हैं। फिल्म मजेदार है और दर्शकों को खूब पसंद आई थी।  

मरागधा नानायम

ये एक मजेदार फैंटेसी कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दो छोटे चोर एक शापित पन्ना चुराने निकलते हैं। कहानी में भूत-प्रेत और बहुत सारा ह्यूमर भी है।  फिल्म के लीड एक्टर्स  आधी और निक्की गलरानी हैं। ये भी पढ़ें- ‘The Bhootnii’ से पहले OTT पर देखें ये 5 हॉरर कॉमेडी फिल्में, मिलेगा डर के साथ हंसी का डबल डोज      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.