TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘Aap Jaisa Koee’ की रिलीज से पहले R Madhavan की ये 5 मूवी जरूर देखें, छू लेगी आपका दिल

आर. माधवन और फातिमा सना शेख की रोमांटिक फिल्म 'आप जैसा कोई' 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म से पहले आप आर. माधवन की कुछ शानदार फिल्में देख सकते हैं, जिनमें उनका दमदार अभिनय और दिल छू लेने वाली कहानियां देखने को मिलती हैं।

Photo Credit- Social Media

नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही ‘आप जैसा कोई’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें आर. माधवन और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी है श्रीरेणु (माधवन) की, जो एक संस्कृत टीचर है, और मधु (फातिमा) की, जो एक मॉडर्न फ्रेंच टीचर है। दोनों की सोच और लाइफस्टाइल बिल्कुल अलग है, जहां श्रीरेणु ट्रेडिशनल है, वहीं मधु मॉडर्न कपड़े पहनती है, शराब पीती है और खुले तौर पर राजनीति की बात करती है। इनके बीच प्यार हो जाता है, लेकिन परिवार और समाज की सोच इनके रिश्ते के रास्ते में आती है। क्या ये दोनों इन सब मुश्किलों को पार कर शादी कर पाएंगे? इसका जवाब 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर मिलेगा। ‘आप जैसा कोई’ की रिलीज से पहले आर. माधवन की ये 5 बेस्ट फिल्में OTT पर जरूर देखें।

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

आर. माधवन और कंगना रनौत की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म एक शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जिनके रिश्ते में मतभेद आ जाते हैं। इसी दौरान मनु की मुलाकात कुसुम से होती है, जो तनु जैसी दिखती है। फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा का शानदार मेल है।

हिसाब बराबर

इस फिल्म में माधवन राधे मोहन शर्मा नाम के एक रेलवे टिकट कलेक्टर का रोल निभाते हैं, जो अपने बैंक खाते में गड़बड़ी पकड़ता है और फिर एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करता है। इसमें भ्रष्ट सिस्टम और ताकतवर लोगों के खिलाफ उसकी लड़ाई दिखाई गई है।

इवानो ओरुवन

यह फिल्म एक आम आदमी की कहानी है जो अपने आसपास के भ्रष्टाचार और अन्याय से परेशान होकर खुद ही बदलाव की ठान लेता है। माधवन ने इसमें एक गंभीर और दमदार भूमिका निभाई है।

साला खड़ूस

यह एक बॉक्सिंग ड्रामा फिल्म है जिसमें माधवन ने एक सख्त बॉक्सिंग कोच का रोल किया है, जो एक अनट्रेंड लड़की को ट्रेन कर वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहता है। यह फिल्म मेहनत, लगन और खेल में राजनीति जैसे मुद्दों को दिखती है।

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग

यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। माधवन इसमें एक ब्रिटिश वकील की भूमिका निभाते हैं, जो मुख्य किरदार अक्षय कुमार के खिलाफ कोर्ट में खड़ा होता है।

ये भी पढ़ें- ‘Tanvi The Great’ को स्टैंडिंग ओवेशन मिलने पर इमोशनल हुए Anupam Kher, बोले- ‘ये मेरी जिंदगी का…’

First published on: Jul 06, 2025 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.