TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Mandala Murders पसंद आया? तो OTT पर देखें ये 5 जबरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर

वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज एक काल्पनिक शहर चरणदासपुर में हो रही रहस्यमयी और अनोखे तरीके से की गई हत्याओं की कहानी दिखाती है।आप ऐसे ही 5 और शानदार मिस्ट्री थ्रिलर OTT पर देख सकते हैं।

'मंडला मर्डर्स' की कहानी दो जासूस री थॉमस (वाणी कपूर) और विक्रम सिंह (वैभव राज गुप्ता) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चरणदासपुर नाम के एक काल्पनिक शहर में हो रही रहस्यमयी हत्याओं की जांच कर रहे हैं। ये हत्याएं एक गुप्त पंथ और एक पुरानी भविष्यवाणी से जुड़ी होती हैं, जिसमें पौराणिक कहानियां, रहस्य और मनोवैज्ञानिक थ्रिल का मेल है। जैसे-जैसे ये दोनों जासूस मामले की तह तक पहुंचते हैं, वैसे-वैसे उन्हें कई साजिशें और एक डरावनी भविष्यवाणी का पता चलता है। इस कहानी में एक स्थानीय नेता अनन्या भारद्वाज (सुरवीन चावला), रुक्मिणी (श्रेया पिलगांवकर), और अन्य किरदार भी अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आपको 'मंडला मर्डर्स' की दिलचस्प कहानी पसंद आई है, तो ओटीटीप्ले प्रीमियम पर देखने के लिए यहां 5 और शानदार मिस्ट्री थ्रिलर मौजूद हैं, जिन्हें आप जरूर एंजॉय करेंगे!  

बिच्छू का खेल

यह एक ऐसे आदमी अखिल की कहानी है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है। वह एक मशहूर वकील की हत्या कर देता है और इसके बाद अपने पिता की मौत की सच्चाई ढूंढने निकल पड़ता है। फिल्म में बदला, सस्पेंस और रहस्य भरा माहौल है। इसमें दिव्येंदु शर्मा और तृष्णा मुखर्जी जैसे कलाकार हैं।  

अग्ली

फिल्म में एक 10 साल की बच्ची काली का अपहरण हो जाता है। जब पुलिस जांच शुरू करती है, तो हर किरदार के अंदर छिपे राज सामने आने लगते हैं। हर कोई किसी न किसी स्वार्थ से जुड़ा होता है और कहानी दिखाती है कि उनके फैसले और इरादे कैसे हालात को और बिगाड़ते हैं। इसमें रोनित रॉय, राहुल भट्ट और तेजस्विनी कोल्हापुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।  

अ थर्सडे

इस फिल्म की कहानी नैना नाम की एक प्रीस्कूल टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दिन अचानक अपने स्कूल के 16 बच्चों को बंधक बना लेती है। वह सरकार से कई मांगे करती है और धमकी देती है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह बच्चों को नुकसान पहुँचा सकती है। कहानी में धीरे-धीरे सामने आता है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। यामी गौतम ने नैना का रोल निभाया है।  

द स्टोनमैन मर्डर्स

यह फिल्म 1980 के दशक की असली घटनाओं पर आधारित है, जब मुंबई में कई बेघर लोगों की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। कहानी एक बर्खास्त पुलिस अधिकारी की है, जो चुपचाप इन मामलों की जांच करता है। लेकिन उसकी जांच में पुलिस के ही कुछ अफसर अड़चन डालते हैं। इसमें के के मेनन और अरबाज खान ने अहम भूमिका निभाई है।  

फ्रेडी

यह एक अकेले रहने वाले डेंटिस्ट फ्रेडी की कहानी है, जिसे एक शादीशुदा महिला कैनाज से प्यार हो जाता है। लेकिन धीरे-धीरे उसकी यह चाहत एक खतरनाक जुनून में बदल जाती है। फ्रेडी अपने अतीत के दर्द और सामाजिक रूप से कमजोर स्वभाव के चलते ऐसे फैसले लेता है जो उसे अंधे रास्ते पर ले जाते हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अलाया एफ हैं। ये भी पढ़ें- किराए के घर में क्यों रहते हैं Anupam Kher? एक्टर ने किया शॉकिंग खुलासा  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.