War 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' आज 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये साल 2019 में रिलीज हुई 'वॉर' का दूसरा पार्ट है, जिसके जरिए जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की 6वीं फिल्म 'वॉर 2' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद यूजर्स ने इसे मिले-जुले रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। यहां देखें एक नजर…
वॉर 2 पर क्या है ऑडियंस की राय?
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वॉर 2' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस फिल्म और इसके एक्शन सीन की तारीफ कर रही है। एक यूजर ने लिखा, 'ये एक मनमोहक, आनंददायक, रोलरकोस्टर राइड है। दो बड़े सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखना एक अनोखा अनुभव है। दर्शक एंट्री सीन के लिए दीवाने हो गए। #YRF ने एक बार फिर #Spyverse में बेहतरीन प्रस्तुति दी है। #HrithikRoshan एक बेहतरीन इंसान #NTRJr'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या धमाल है! #ऋतिक फायर हैं, #JrNTR एकदम दैत्य! तलवारबाजी, सोमालिया में हंगामा, डांस-ऑफ, किलर इंटरवल और पोस्ट-क्रेडिट पागलपन! स्टाइल, स्वैग और कहानी, सब कुछ लाजवाब। यह तो सिनेमा का असली जश्न है!'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक सीक्वल जो वाकई मानक को ऊँचा उठाता है। बड़ा पैमाना, कसी हुई पटकथा, तीखे मोड़।'
चौथे यूजर ने लिखा, 'शुरू से आखिर तक जबरदस्त रोमांच! ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने पर्दे पर आग लगा दी।'
यह भी पढ़ें: War 2 Review: ओवर एक्सप्रेशन और जबरन खिंची 'वॉर 2' की कहानी, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
कुछ यूजर्स ने दिए नेगेटिव रिव्यू
हालांकि कुछ यूजर्स को वॉर 2 खास इम्प्रेस नहीं कर सकी है। यही वजह है कि वह फिल्म को खास अच्छी नहीं बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैंने अभी-अभी वॉर 2 देखी और सच कहूं तो, मैं बेहद निराश हूं। कहानी कमजोर, पूर्वानुमेय लगी और उसमें कोई भावनात्मक गहराई नहीं थी। एक ऐसी फिल्म जिसमें जबरदस्त एक्शन और बड़े दांव का वादा किया गया था, उसमें लड़ाई के दृश्यों की कोरियोग्राफी बहुत खराब थी और वे रोमांच पैदा करने में नाकाम रहे।'
एक अन्य यूजर ने कहा, '#DisasterWar2 देखने के बाद फैंस रो रहे हैं। #War2 एक टॉर्चर है, मैंने इस बकवास के लिए अपनी नींद बर्बाद कर दी। प्रिय #JrNTR कृपया मुंबई मत आइए। दूसरे हाफ में लोग बार-बार वॉशरूम जा रहे हैं।'
वॉर 2 के बारे में
कुल मिलाकर कहा जाए तो ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' को ऑडियंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पहले दिन कैसा परफॉर्म करती है?