War 2 vs. Coolie Box Office Collection Day 15: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' 14 अगस्त को रिलीज हुई, और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। 'कुली' और 'वॉर 2' का पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा रहा। दोनों ही फिल्मों ने फर्स्ट वीक में ही 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही दोनों फिल्मों की कमाई लगातार गिरने लगी। आज 'कुली' और 'वॉर 2' को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं। चलिए आपको को बताते हैं कि इन दोनों ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।
गिर गई 'वॉर 2' की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने 15वें दिन सिर्फ 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये 'वॉर 2' की अब तक की सबसे कम कमाई है। इसी के साथ फिल्म 'वॉर 2' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 231.25 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं इसकी ऑक्यूपेंसी की बात करें तो, 15वें दिन कुल ऑक्यूपेंसी 6.86% थी, जिसमें सुबह के शो में 5.03%, दोपहर के शो में 6.87%, शाम के शो में 7.01%, और रात के शो में 8.53% रहा।
बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई 'कुली'
सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' ने 15वें दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई की। 'वॉर 2' की तरह से 'कुली' का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 270.85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 15वें दिन सिनेमाघरों में इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 12.69% थी, जिसमें सुबह के शो में 11.96%, दोपहर के शो में 13.38%, शाम के शो में 12.52%, और रात के शो में 12.88% रही।
यह भी पढ़ें: Param Sundari BO Prediction: क्या परम और सुंदरी की प्रेम-कहानी जीतेगी दर्शकों का दिल? देखें प्रिडिक्शन
कितनी भाषाओं में रिलीज हुई 'कुली' और 'वॉर 2'?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' पूरे भारत के अंदर 3 भाषाओं में रिलीज हुई है, जिसमें हिन्दी, तमिल और तेलुगु शामिल है। वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे 4 भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिसमें हिन्दी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं।