War 2 vs. Coolie Box Office Collection Day 14: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म 'वॉर 2' और सुपरस्टार रजनीकांत की पेन इंडिया फिल्म 'कुली' को रिलीज हुए आज दो हफ्ते पूरे हो गए हैं। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की कमाई का ग्राफ ऊपर-नीचे होते हुए दिखाई दिया। जहां फिल्मों ने पहले हफ्ते शानदार कमाई की। वहीं, दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही दोनों फिल्मों की कमाई का ग्राफ नीचे गिरता रहा है। हालांकि, इसके बाद भी सिनेमाघरों की टिकट खिड़कियों पर इन फिल्मों की पकड़ काफी मजबूत है। 'कुली' और 'वॉर 2' दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस लगा रही हैं। चलिए जानते हैं कि ऋतिक और रजनीकांत की इन फिल्मों ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाया है।
‘कूली’ ने कितने नोट छापे?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने 14वें दिन 4.50 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 268.75 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की तमिल ऑक्यूपेंसी 21.40% रही, जिसमें सुबह के शो में 13.50% लोग थे, दोपहर के शो में 26.46%, शाम के शो में 27.78%, और रात के शो में 17.87% लोग थे।
‘वॉर 2’ का कितना रहा?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने 14वें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 229.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.13% रही, जिसमें सुबह के शो में 6.63% लोग थे, दोपहर के शो में 11.85%, शाम के शो में 13.44% और रात के शो में 12.59%।
यह भी पढ़ें: Bigg boss 19: अमाल मलिक ने नेशनल TV पर किया प्यार का इजहार? कैमरे में दिल की बात बोलते दिखे सिंगर
दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट
फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा अडवानी, अशुतोष राणा, अनिल कपूर और अरिस्ता मेहता भी अहम किरदार में हैं। वहीं, फिल्म 'कुली' में रजनीकांत के अलावा आमिर खान, अक्किनेनी नागार्जुन, उपेन्द्र राव, श्रुति हासन और पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं।