War 2 Box Office Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। आज फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं। इसी के साथ फिल्म की कमाई का ग्राफ भी नीचे गिरता जा रहा है। 'वॉर 2' की कमाई में 5वें दिन गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने सिर्फ 5 दिनों में 250 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ने साल 2025 में हिट हुई कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चलिए जानते हैं कि 'वॉर 2' ने किन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है।
ऋतिक की 'वॉर 2' ने तोड़ा रिकॉर्ड
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने अब तक 268.25 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘वॉर 2’ इस साल की टॉप 5 बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। भले ही ‘वॉर 2’ इस समय रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से कमाई के मामले में पीछे हो, लेकिन इस फिल्म ने साल 2025 की 5 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। जिसमें 'महावतार नरसिम्हा', अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', अजय देवगन की 'रेड 2', और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' शामिल हैं।
इन फिल्मों से आगे निकली 'वॉर 2'
Sacnilk के अनुसार, जहां ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' ने वर्ल्डवाइड 268.25 करोड़ कमाए हैं, वहीं, 'महावतार नरसिम्हा' ने 257 करोड़, 'हाउसफुल 5' ने 198.41 करोड़, 'रेड 2' ने 179.3 करोड़ और 'सितारे जमीन पर' ने 166.58 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। इसके अलावा 'वॉर 2' ने अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' (134.93 करोड़) की लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: 5वें दिन रात में कितनी बढ़ी War 2 और Coolie की कमाई, जानें Day 5 का कलेक्शन
'वॉर 2' अभी भी है इन फिल्मों से पीछे
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ अभी कई फिल्मों से कमाई के मामले में पीछे है। इसमें सबसे पहला नाम रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का है, जिसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 385 करोड़ के पार है। इसके बाद ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ अभी विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' (615.39 करोड़) और अहान पांडे-अनीप पड्डा की फिल्म 'सैयारा' (331.52 करोड़) से पीछे है।