Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने अपना कब्जा जमा रखा है। दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'वॉर 2' भी लगातार अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रही है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दोनों फिल्में 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी हैं लेकिन 'कुली' के आगे 'वाॅर 2' का बढ़त अभी भी नहीं हो सकी है। आइए एक नजर डालते हैं 'वॉर 2' और 'कुली' के 8वें दिन के लेटेस्ट कलेक्शन पर कि देर रात तक दोनों फिल्मों का कलेक्शन कितना आगे बढ़ा है?
कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की क्राइम-एक्शन फिल्म 'कुली' रिलीज के बाद से अपनी कमाई के जरिए मेकर्स को मालामाल कर रही है। 14 अगस्त को फिल्म रिलीज हुई थी और अब इसे 8 दिन पूरे हो चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कुली' ने 8वें दिन देर शाम तक बॉक्स ऑफिस पर 3.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
हालांकि नाइट शो में रजनीकांत की फिल्म के कलेक्शन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसने कुल 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ 'कुली' का टोटल कलेक्शन 229.75 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें: OTT Release: नेटफ्लिक्स से जी5 तक, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये फिल्में-सीरीज
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उधर, एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' भी लगातार दर्शकों को थिएटर में बुलाने की कोशिश में जुटी हुई है। फिल्म की रफ्तार उम्मीद के मुताबिक काफी धीमी है लेकिन गिरते-पड़ते भी इसने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉर 2' ने 8वें दिन गुरुवार की देर शाम तक बॉक्स ऑफिस पर 2.44 करोड़ रुपये कमाए थे। देर रात तक ये आंकड़ा 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसी के साथ 'वाॅर 2' का टोटल कलेक्शन 204.25 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये 'कुली' से काफी पीछे है।