TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

War 2 के एक्शन को टक्कर देती है चियान विक्रम की ये फिल्म, YouTube पर है Free

Chiyan Vikram Action Film Competition War 2: अगर आप 'वॉर 2' जैसी एक्शन थ्रिल फिल्म का आनंद घर बैठे लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसी फिल्म लेकर आए हैं। इस फिल्म को आप YouTube पर फ्री में देख सकते हैं।

Chiyan Vikram Action Film Competition War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड तक 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। लेकिन अगर आप बिना सिनेमा हॉल जाए 'वॉर 2' जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए हम एक ऐसी ही फिल्म लेकर आए हैं। हम बात कर रहे हैं चियान विक्रम की फिल्म 'थान्दवम' की, जिसे आप YouTube पर फ्री में देख सकते हैं।

कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की शुरुआत रात के अंधेरे में एक हत्या के साथ होती है, जिसे एक अंधा व्यक्ति अंजाम देता है और बिना कोई सबूत छोड़े वापस अपनी जिंदगी लौट आता है। अगली सुबह खबर आती है कि एक फेमस शख्स की हत्या हो गई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच की शुरुआत में ही पुलिस का शक शिवा (चियान विक्रम) पर जाता है, जो एक अंधा व्यक्ति है और चर्च में पियानो बजाता है। इसी बीच फ्लैशबैक में शिवा उर्फ अर्जुन राठौर की कहानी दिखाई जाती है। इसमें अर्जुन राठौर और उनकी पत्नी मिनाक्षी (अनुष्का शेट्टी) की लव स्टोरी दिखाई जाती है, जिसमें एक खतरनाक ट्विस्ट है, जिसका बदला अर्जुन राठौर शिवा बनकर लेता है।

चियान विक्रम की फाइटिंग

2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म आपको एक सेकेंड के लिए बोर नहीं करेगी। आप फिल्म में आपको चियान विक्रम की पुलिस वाली फाइट के साथ-साथ ब्लाइंड वाली विलेन फाइट भी देखने को मिलेगी। फिल्म में आपको चियान विक्रम के ऐसे दो किरदार देखने को मिलेंगे, जिनकी फाइटिंग स्किल्स हैरान कर देने वाली है। वहीं, फिल्म में चियान विक्रम की एक्टिंग आपको फिर से अपना दीवाना बना लेगी।

यह भी पढ़ें: War 2 Box Office Collection Day 1: फिल्म ने पहले दिन तोड़ा इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, लिस्ट में 2 ब्लॉकबस्टर भी शामिल

YouTube पर देखें फिल्म

फिल्म 'थान्दवम' साल 2012 में आई एक तमिल फिल्म है, जिसे आप YouTube पर हिन्दी में देख सकते हैं। फिल्म में चियान विक्रम और अनुष्का शेट्टी के अलावा एमी जैक्सन, जगपति बाबू और नासिर जैसे एक्टर भी अहम किरदार में हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.