Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में अदिति मिस्त्री की किस हरकत पर भड़के विवियन? अविनाश को भी बचाया

Vivian Dsena Got Angry: बिग बॉस 18 के लाडले विवियन डीसेना अदिति मिस्त्री पर भड़कते हुए नजर आए हैं। एक्टर जब अपने फ्रेंड अविनाश को पूल में जाने से बचा रहे थे तभी उनको वाइल्ड कार्ड मिस्त्री ने गुदगुदी करके उकसाने की कोशिश की थी।

Vivian Dsena Got Angry
Vivian Dsena Got Angry

Vivian Dsena Got Angry: बिग बॉस 18 में जब से वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री को नॉमिनेट किया गया है तब से घर के रुख बदलते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों लोग घर में अलग-अलग पैंतरे अपनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो दर्शकों के नजरों में आ सके। इसी बीच अदिति मिस्त्री भी कुछ ऐसी ही हरकत की है। अदिति मिस्त्री पूल में जाने के लिए अविनाश मिश्रा को फोर्स करती हैं। जब वो मना कर देते हैं तो वाइल्कार्ड, एक्टर की शर्ट जबरदस्ती उतारने लगती हैं। इसी बीच विवियन अपने दोस्त अविनाश को बचाने के लिए आते हैं तो अदिती उनको गुदगुदी कर देती हैं। विवियन को ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) की दिक्कत है। एक्टर ने पहले दिन से ही इस बारे में घर में बता कर रखा है लेकिन फिर भी अदिती ने ऐसी हरकत उनके साथ की है जिससे विवियन भड़क गए हैं।

अदिति मिस्त्री  पर भड़के विवियन

बिग बॉस 18 के घर में अदिति मिस्त्री ने विवियन को गुदगुदी की है जो उनको बिलकुल भी पसंद नहीं आया है। दरअसल जब घर की फीमेल कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा को स्विमिंग पूल में जबरदस्ती ले जा रही थीं। ऐसे में विवियन दौड़कर आते हैं और अविनाश को उनसे बचाते हुए कसकर पकड़कर उनसे दूर ले जाने की कोशिश करते हैं। इस पर अदिति, अविनाश को विवियन से छुड़ाने के लिए उन्हें गुदगुदी करने की कोशिश करती हैं। अदिति मिस्त्री की ये हरकत विवियन को जरा भी पसंद नहीं आती है। एक्टर वाइल्ड कार्ड पर भड़कते हुए चेतावनी देते हैं। विवियन ने चिल्लाते हुए अदिति से कहते हैं, “ये सब मेरे साथ बिलकुल भी मत करना। दोबारा नहीं समझाऊंगा।” विवियन को भड़कते हुए देख अदिति मिस्त्री डर जाती हैं और चुप चाप एक्टर की हां में हां मिला देती हैं।

अविनाश ने बग्गा को दिए स्विमिंग टिप्स

बिग बॉस 18 में ये वाक्या तब शुरू होता है जब अदिति मिस्त्री, अविनाश मिश्रा के साथ पूल में जाने के लिए जबरदस्ती करती हैं। हुआ ये था कि अविनाश पूल के बाहर थे और तजिंदर बग्गा स्विमिंग पूल में थे। इस दौरान वो बग्गा को स्वीमिंग की टिप्स दे रहे थे। ऐसे में ईशा सिंह, अदिति और कशिश कपूर उन पर दबाव बनाने लगे। वे अविनाश से कहने लगे कि उन्हें खुद स्विमिंग पूल के अंदर जाना चाहिए और स्विमिंग करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर को मिला दो दुश्मनों का साथ, रात का पारा सुबह सारा पर उतारा

अविनाश को तीन लड़कियों से विवियन ने बचाया

स्वीमिंग पूल में जाने से अविनाश ने स्विमिंग मना कर देते हैं। इस बीच अदिति मिस्त्री अपने बदलकर आती हैं और स्विमिंग पूल के अंदर चली जाती हैं। ऐसे में ईशा और कशिश मिलकर अविनाश को छेड़ने लगते हैं और उन्हें जबरदस्ती स्विमिंग पूल के पास ले जाने लगते हैं। जब अविनाश नहीं माने तब अदिति स्विमिंग पूल से बाहर आईं और अविनाश के साथ जबरदस्ती करने लगीं। उन्होंने अविनाश की शर्ट के बटन तक खोल दिए। ऐसे में विवियन बीच में आते हैं और वो तीन लड़कियों से अविनाश को बचाते हैं।

यह भी पढ़ें: Aditya Pancholi ने बिना धर्म बदले कैसे किया निकाह, बेगम का 36 साल बाद चौंकाने वाला खुलासा

First published on: Nov 28, 2024 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.