Vivek Oberoi: बॉलीवुड के शानदार एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का आज बर्थडे है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, और ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाया है। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से वो अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। विवेक एक दिग्गज कलाकार सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं। उनके फिल्मी करियर के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं, लेकिन आज हम एक्टर के उस एक्सपीरियंस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिससे वो खुद हैरान हो गए थे। दरअसल ये उनके बेटे से जुड़ा किस्सा है जो आज अभिनेता के बर्थडे के मौके पर आपके साथ शेयर करते हैं।
पिता को किसी और को किस करते देख गुस्सा हुए वीवान
एक एक्टर के लिए पर्दे पर रोमांटिक सीन देना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जरूरी नहीं की उनके छोटे बच्चे इन सीन्स का मतलब समझें। कुछ ऐसा ही विवेक ओबेरॉय के साथ भी हुआ था, जब उन्होंने फिल्म ‘प्रिंस’ में किसिंग सीन दिया था तो उनके बेटे का हैरान कर देने वाला सवाल था। वीवान वीर ओबेरॉय ने अपने पिता से पूछा कि पापा आप मम्मी के अलावा किसी और को कैसे किस कर सकते हैं? इस सवाल को सुन विवेक हैरान हो गए। हालांकि उन्होंने अपने बेटे को समझाया कि बेटा ये सिर्फ शूटिंग है असलियत नहीं है। इस बात का जिक्र खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था।
यह भी पढ़ें:37 की बेटी 72 के विलेन पिता को सिखा रही कुछ ऐसा जिसका वीडियो हुआ वायरल, 5 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
बेटी ने भी दी वॉर्निंग
विवेक ओबेरॉय ने मंत्री की बेटी प्रियंका संग साल 2010 में शादी की थी। उनका एक बेटा है वीवान वीर ओबेरॉय और एक बेटी है जिसका नाम है अमाया। उनकी बेटी ने भी इस सीन को देखते ही कहा कि आप मेरी मम्मी के अलावा किसी और को कैसे किस कर सकते हैं। उसने तो वॉर्निंग ही दे दी थी कि ऐसा मत करना, जिस पर विवेक ने कहा ओके अब नहीं करूंगा। मीडिया इंटरव्यू में विवेक ने इन बातों को शेयर किया था।
कैसा रहा विवेक का करियर
विवेक ओबेरॉय ने फिल्म कंपनी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी चली, इसके बाद उन्होंने साथिया, पीएम मोदी ,लेकर रोड और यूवा, प्रिसं जैसी फिल्मों में काम किया।
अभिनेता का फिल्मी करियर खास उड़ान न भर सका तो उन्होंने ओटीटी डेब्यू भी कर लिया। उनकी वेब सीरीज धारावी बैंक और इंडियन पुलिस फोर्स जैसी सीरीज में काम किया।
यह भी पढ़ें: ‘फेक प्रेग्नेंसी वाले लोग..’ दीपिका-रणवीर ने कराया रोमांटिक मैटरनिटी फोटोशूट, तस्वीरें देख ट्रोलर्स चुप