IND-PAK तनाव के बीच Vishal Mishra का बड़ा बयान, बोले- तुर्की-अजरबैजान नहीं करूंगा कॉन्सर्ट
Vishal Mishra
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और ऐसे में फिल्म स्टार्स भी लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसे में अब इस टेंशन के माहौल के बीच मशहूर इंडियन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। 'कैसे हुआ', 'चल तेरे इश्क में','पहले भी मैं' जैसे सुपरहिट गानों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने वाले सिंगर विशाल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो कभी तुर्की और अजरबैजान अपना कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कि आखिर भारत-पाक विवाद के बीच विशाल मिश्रा ने ये ऐलान क्यों किया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से मिली धमकियों का हिना खान ने दिया करारा जवाब, देखें एक्ट्रेस की पोस्ट
विशाल मिश्रा का बड़ा ऐलान
सिंगर विशाल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर तुर्की और अजरबैजान को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सिंगर ने X अकाउंट पर अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, 'मैं कभी भी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाऊंगा ! कोई छुट्टी नहीं, कोई म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं! मेरे शब्दों पर ध्यान दें! कभी नहीं!!' विशाल मिश्रा के अचानक इस फैसले की वजह तुर्की का पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सपोर्ट करना है।
पाकिस्तान को तुर्की का सपोर्ट
दरअसल, भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत में ड्रोन हमले किए गए हैं, इस अटैक में पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोनों का इस्तेमाल किया है। हमले में तुर्की के ड्रोनों के इस्तेमाल भारत के सैन्य ठिकानों और आम जनता पर हमले के लिए किया गया है। इतना ही नहीं तुर्की और अजरबैजान खुले तौर पर इस पाकिस्तान का सपोर्ट कर रहे हैं, जिससे भारत भड़का उठा है।
टीवी एक्टर की मां ने कैंसिल की तुर्की ट्रिप
बता दें कि बीते दिन टीवी के जाने-माने एक्टर कुशाल टंडन ने भी इंस्टा स्टोरी लगाई थी, जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने भारत को सपोर्ट करते हुए अपनी तुर्की ट्रिप कैंसिल कर दी है। कुशाल ने बताया था कि उनकी मां अगले महीने अपने दोस्तों के साथ तुर्की जाने का प्लान कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बन रही फिल्म? पोस्टर वायरल, भारत-पाक तनाव के बीच मचा बवाल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.