TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

‘दो मिसफिट लोग..’ Virat Kohli के नए पोस्ट से डरे Anushka के फैंस, बोले – मिनी हार्ट अटैक

Virat Kohli Anushka Sharma: सिंगर एआर रहमान ने अपनी वाइफ से 29 साल की शादी के बाद तलाक का फैसला किया है। इस खबर के सामने आते ही लोग शॉक्ड रह गए थे। अभी तक लोग इस सदमे से ही उभर नहीं पाए थे कि इसी बीच क्रिकेटर विराट कोहली ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा डाली।

virat anushka
Virat Kohli Anushka Sharma: सिंगर एआर रहमान ने अपनी वाइफ से 29 साल की शादी के बाद तलाक का फैसला किया है। इस खबर के सामने आते ही लोग शॉक्ड रह गए थे। अभी तक लोग इस सदमे से ही उभर नहीं पाए थे कि इसी बीच क्रिकेटर विराट कोहली ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा डाली। विराट के पोस्ट के वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन उस पर आने लग गए। आइए बताते हैं कि आखिर विराट ने ऐसा क्या पोस्ट किया था, जिसके बाद लोग इतना ज्यादा घबरा गए।

विराट कोहली के पोस्ट देख घबराए फैंस 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रेटी कपल है और यह दोनों ही अक्सर खबरों में छाए रहते हैं। एक बार फिर कपल सुर्खियों में बने हुए हैं और उसकी वजह विराट का नया ट्वीट है। दरअसल, विराट कोहली ने आज एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। विराट के पोस्ट को देखकर एक बार के लिए लोगों को लगा कि विराट-अनुष्का तलाक ले रहे हैं और ये उन्होंने डिवोर्स का ऐलान किया है। विराट की पोस्ट की शुरुआती लाइनें पढ़ने के बाद फैंस काफी ज्यादा घबरा गए। यह भी पढ़ें: Baaghi 4: वायलेंस पर टिकी Tiger Shroff की किस्मत! ‘एनिमल’ की राह पर मेकर्स!

विराट का पोस्ट हुआ वायरल (Virat Kohli Latest Post)

विराट कोहली ने पोस्ट को व्हाइट बैकग्राउंड वाले फॉर्मेट पर शेयर किया था, जिसकी वजह से ज्यादातर लोगों ने इसे डिवोर्स अनाउसमेंट पोस्ट ही समझ लिया। मगर बताते चलें कि विराट ने यह पोस्ट फैशन ब्रैंड Wrogn के लिए लिखा था। पोस्ट में लिखा था, 'पीछे मुड़कर देखता हूं तो हम हमेशा अलग रहे हैं। लोग हमें किसी भी खांचे में फिट करने की कोशिश करें मगर हम नहीं हुए। दो मिसफिट लोग जो एक-दूसरे को जच गए।'

दस साल का उतार-चढ़ाव

इस पोस्ट में विराट कोहली ने आगे लिखा, ‘ हम वक्त के साथ बदले लेकिन चीजें हमेशा अपनी तरह से कीं। क्या सच में? हमने फिक्र नहीं की। हम ये पता लगाने में व्यस्त रहे कि हम कौन हैं। 10 साल का उतार-चढ़ाव और पेंडेमिक भी हमें हिला नहीं सका। अगर किसी ने हमें अलग होने का फील करवाया तो वो थी हमारी ताकत। तो हमारे 10 साल चीजों को अपनी तरह से करने के- The Wrogn way.. आगे आने वाले 10 साल तक सही तरह के मर्द के लिए Wrogn।’

यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है और इनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। ऐसे में विराट की इस पोस्ट को देखकर लोग घबरा गए थे और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि यह तलाक का मामला नहीं है।' दूसरे यूजर ने बोला, 'वाह विराट, आपकी पीआर टीम ने आखिरकार यह पता लगा लिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान कैसे आकर्षित किया जाए। सफेद बैकग्राउंड और छोटे फॉन्ट ने यह सुनिश्चित किया कि हर कोई चौंक जाए। ठीक वैसे ही जैसे जब भी मैं टेस्ट में आपकी बैटिंग के दौरान ऑफ-ऑफ के बाहर की गेंद देखता हूं।' तीसरे यूजर ने कहा, 'मिनी हार्ट अटैक...' एक अन्य यूजर लिखा, 'पहले तो मुझे लगा कि वे एआर रहमान की तरह तलाक लेने वाले हैं।' यह भी पढ़ें: AR Rahman के तुरंत बाद टीम मेंबर मोहिनी डे ने पति को दिया तलाक, इंटरनेट पर उठ रहे सवाल  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.