Viral Bhabhi ने अनोखे ढंग से पति को किया टारगेट, ‘मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते…’
Hema Sharma Targets Husband Gaurav Saxena: बिग बॉस 18 फेम हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी एक बार फिर चर्चाओं में छा गई हैं। हेमा अपने एक्स पति गौरव सक्सेना के साथ निजी मुद्दों को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। एक बार फिर वायरल भाभी ने एक्स पति को अलग ढंग से टारगेट किया है। हेमा ने 'मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते' गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर की है। बता दें इसी वीडियो से हेमा शर्मा वायरल हुई थीं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
इंस्टा पर शेयर की वीडियो
हेमा शर्मा ने अपनी पुरानी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें वो 'मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते' गाने पर डांस कर रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी डाला है। उन्होंने कहा, 'आज फिर एक बार हो जाए हेमा वायरल भाभी का कमाल। इस वीडियो ने मुझे वायरल किया जब मैं घुट-घुटकर जी रही थी। साथ ही लग रहा था सब खत्म हो गया। लेकिन ऊपर वाले का जवाब नहीं। हां मैं वायरल भाभी हूं।
यह भी पढ़ें: करणवीर-चुम के रिश्ते को मां की हरी झंडी, जानें बाहर निकलते ही मीडिया से क्या बोलीं?
गौरव ने हेमा के चरित्र पर उठाए थे सवाल
वीडियो में हेमा बहुत कई पुरुषों की मौजूदगी में इस गाने पर डांस कर रही हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो अपने एक्स पति गौरव सक्सेना पर टारगेट कर रही हैं। गौरव हेमा के खिलाफ कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। गौरव ने हेमा के चरित्र पर बेहद भद्दी टिप्पणियां की थी।
दोनों के बीच कानूनी लड़ाई जारी
वहीं हेमा शर्मा ने अपने दोनों पतियों पर उन्हें लूटने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि गौरव ने उनके बच्चों की जिम्मेदारी लेने से भी मना कर दिया। वहीं गौरव ने भी हेमा के बारे में काफी बुरा-भला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने हेमा को बॉलीवुड डायरेक्टर के साथ गलत काम करते हुए पकड़ा है। इसके बाद मुझे पता चला कि वो मुझे धोखा दे रही है। हालांकि दोनों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है।
बिग बॉस 18 में मिला ऑडियंस से प्यार
हेमा की बात करें तो वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वहीं कई मूवीज में काम भी कर चुकी हैं। सलमान खान के साथ दबंग मूवी में भी हेमा शर्मा दिखाई दी थीं। वहीं मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते गाने पर वीडियो बनाकर वो वायरल हुईं। इसके बाद उनका नाम वायरल भाभी पड़ गया। वहीं बिग बॉस 18 में भी उन्हें ऑडियंस से खूब प्यार मिला।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal की मां ने ऐसा क्या बोला, शर्म से लाल हुए Karanveer-Chum Darang
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.