TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

मशहूर कॉमेडिन Vir Das के ससुर का देहांत, इमोशनल पोस्ट में छलका दर्द, बोले- अलविदा कहने में…

मशहूर कॉमेडिन वीर दास पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और यह हफ्ता उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा। दरअसल, वीर की पत्नी के पिता का निधन हो गया है। यह जानकारी देते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

veer das
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, मशहूर कॉमेडिन वीर दास और उनकी पत्नी इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। वीर दास की पत्नी के पिता यानी उनके ससुर का निधन हो गया है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने ससुर के निधन की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस पोस्ट में वीर दास ने अपने ससुर के लिए दिल छू लेने वाली बातें लिखीं, जिसने फैंस और दोस्तों को इमोशनल कर दिया। यह भी पढ़ें: ओटीटी पर सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन का तूफान, जानिए इस हफ्ते की OTT रिलीज लिस्ट 

वीर दास के ससुर का निधन

एक्टर-कॉमेडियन वीर दास ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमने इस हफ्ते अपने ससुर को खो दिया। इसलिए हमने सभी चीजें कीं। आईसीयू, अस्पताल, एंबुलेंस, अंतिम संस्कार, हरिद्वार, जागरण, प्रार्थना सभा और बहुत कुछ। हम इकट्ठा होते हैं, एक भारतीय सभा एक सुंदर और अव्यवस्थित चीज है, हम एक शव के चारों ओर इकट्ठा होते हैं, हम एक एम्बुलेंस के चारों ओर इकट्ठा होते हैं, हर कोई निर्देश चिल्ला रहा होता है, हम चुपचाप आग के चारों ओर इकट्ठा होते हैं, फिर हम एक तरह की लाइन में इकट्ठा होते हैं जैसे फुसफुसाते हुए एयर होस्टेस नमस्ते कर रही हों और लोग हमारे चारों ओर इकट्ठा हो जाते हैं।'

वीर दास का इमोशनल पोस्ट 

वीर दास ने पोस्ट में आगे कहा, 'नमस्ते जल्दी होते हैं, बातचीत लंबी होती है, अलविदा कहने में बहुत समय लगता है। हर कोई एक साथ देर से और जल्दी आता है। पुनर्मिलन होते हैं, झगड़े सुलझते हैं, नए झगड़े शुरू होते हैं। हर कोई नाटकीय होता है, हर कोई भूखा होता है, हर कोई किसी को सीट देने के लिए उठता है। आंसुओं से ज्यादा हंसी होती है। आप पीते हैं, खाते हैं, मिलते-जुलते हैं, गपशप करते हैं, कार्बोहाइड्रेट और चीनी का सेवन करते हैं, जो आपने एक दशक में नहीं किया होगा, क्योंकि कोई आपके साथ नहीं है।'

वीर दास का छलका दर्द

वीर दास अपने ससुर को खोने पर अपना दर्द जाहिर करते हुए आगे लिखा, 'फिर हर कोई तीन किलो वजन बढ़ाकर घर जाता है। शायद यहीं वो लोग जाते हैं जो मर जाते हैं। यही परलोक है। वे कई लोगों के शरीर में रहते हैं, हर शरीर का वजन तीन किलो होता है।' वीर दास की इस इमोशनल पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी शोक जाहिर कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Twilight एक्ट्रेस ने गर्लफ्रेंड संग की इंटीमेट वेडिंग, इंटरनेट पर वायरल हुई शादी की फोटो

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.