TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

20 एपिसोड वाली हिट कोरियन सीरीज, जिसमें कूट-कूटकर भरा एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस और रोमांस

Korean Drama Hindi Dubbed on OTT: हम आपके लिए एक सुपरहिट कोरियन वेब सीरीज लेकर आए हैं जिसमें आपको एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस और रोमांस देखने को मिलेगा.

Korean Drama Hindi Dubbed

Korean Drama Hindi Dubbed on OTT: अगर आप भी इस वीकेंड पर कहीं बाहर जाने के बजाय घर में बैठकर एंजॉय करना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन हिट सीरीज है. ये एक सीरीज आपको पूरे वीकेंड एंटरटेन करेगी. इस सीरीज में ही आपको बेस्ट लेवल का एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस और रोमांस देखने को मिलेगा. 4 साल पहले OTT पर आई इस कोरियन सीरीज आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी. चलिए ज्यादा बातें न करते हुए आपको इस कोरियन वेब सीरीज के बारे में बताते हैं.

सुपरहिट कोरियन वेब सीरीज

हम बात कर रहे हैं सुपरहिट कोरियन वेब सीरीज विंचेन्जो (Vincenzo) की, जो साल 2021 में OTT पर स्ट्रीम हुई थी. इस सीरीज में कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन एक्टर्स ने काम किया है. जहां Song Joong-ki और Jeon Yeo-been इस सीरीज के लीड एक्टर्स हैं. वहीं, Ok Taec-yeon, Kwak Dong-yeon, Kim Yeo-jin, और Yoo Jae-myung जैसे एक्टर्स भी अहम किरदार में हैं. इसके अलावा सीरीज की कहानी आपका दिल जीत लेगी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में सुपरस्टार के साथ किया डेब्यू, आते ही फ्लॉप हुई एक्ट्रेस, फिर साउथ फिल्मों ने बचाया करियर

क्या है सीरीज की कहानी?

इस वेब सीरीज की कहानी Vincenzo के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो इटली में रहने वाला एक माफिया होता है. Vincenzo अपने तेज दिमाग और चार्म से किसी को भी अपना दिवाना बना लेता है. वेब सीरीज की शुरुआत Vincenzo के एक बदले से होती है. जहां वो इटली के एक गैंगस्टर को उसके घर समेत आग लगा देता है क्योंकि उसने उसके पिता को मारा होता है. इसके बाद Vincenzo अपना एक खजाना लेने के लिए इटली से साउथ कोरिया आता है. जिसके बाद की कहानी में आपको जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस, रिवेंज और रोमांस देखने को मिलेगा.

यहां देख हिंदी में सकते हैं सीरीज

आप इस कोरियन वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर बेहतरीन हिंदी डब के साथ देख सकते हैं. 20 एपिसोड वाली वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.4 की रेटिंग मिली है. वेब सीरीज का हर एक एपिसोड करीब एक घंटे का है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.