Actress Tragic Life: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीन अदाकाराए रहीं, जिनका अंत बेहद दर्दनाक हुआ. इन एक्ट्रेसेस ने शुरुआत में खूब नाम शोहरत कमाया, लेकिन एक समय बाद उनकी जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि सबकुछ तबाह हो गया. आज हम आपको एक ऐसी ही बदनसीब हीरोइन की कहानी बता रहे हैं. बेहद ही खूबसूरत और हसीन इस एक्ट्रेस ने अपनी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों में ही दुखों का मेला लगा रहा. आर्थिक तंगी की वजह से एक्ट्रेस को वेश्यावृति का भी हिस्सा बनना पड़ गया था. मृत्यु के समय तो एक्ट्रेस को चार कंधे देने वाला भी कोई नहीं था.
60-70 के दशक की मशहूर अदाकारा
हम बात कर रहे हैं 60-70 के दशक की मशहूर अदाकारा विमी की, जिन्होंने अपने डेब्यू से तहलका मचा दिया था. लेकिन समय के साथ ही उनका सबकुछ छीन गया और उनकी दुनिया तबाह हो गई. विमी का जन्म पंजाब के जालंधर में 1943 में हुआ था. एक्ट्रेस एक अमीर परिवार से आती थी. एक्ट्रेस का फिल्मी करियर शादी के बाद शुरू हुआ, जो केवल 10 साल ही चल सका. विमी ने अपने करियर की शुरुआत बी. आर. चोपड़ा की साल 1967 में आई फिल्म ‘हमराज’ से की थी. इस फिल्म में खूब पसंद किया. फिल्म बॉक्स ऑफिफ पर सुपरहिट साबित हुई और सबके जुबान पर विमी का नाम आ गया.
---विज्ञापन---
पति ने किया मारपीट
लेकिन हमराज के बाद विमी की कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसकी वजह से वो धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हटने लगीं. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी बिगड़ी हुई थी. दरअसल विमी ससुरालवालों को उनका फिल्मों में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था. ऐसे में ससुरालवालों ने विमी और उनके पति को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था. जिसके बाद विमी अपने पति के साथ अलग रहने लगी थीं. लेकिन कुछ समय बाद विमी के पति को भी विमी का फिल्मों में काम करना खटकने लगा और वो विमी के काम में दखल देने लगे. ऐसे में विमी के हाथ से कई फिल्में निकल गईं.
---विज्ञापन---
देह व्यापार का लेना पड़ा सहारा
परेशान हताश विमी के साथ उसका पति मारपीट करने लगा, जिसके बाद विमी का फिल्म प्रोड्यूसर जॉली से लगाव हो गया. लेकिन यहां भी उन्हें धोखा मिला. कहा जाता है कि एक्ट्रेस को आर्थिक तंगी और मजबूरी में वेश्यावृति का भी हिस्सा बनना पड़ा. साल 1977 में विमी का निधन हो गया. अपने अंतिम दिनों में एक्ट्रेस इस तरह बेसहारा हो गई थीं कि उनकी मौत के बाद उनका शव लेने वाला कोई नहीं था.