Best Crime Thriller Film On OTT: फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक थ्रिलर फिल्में शामिल है. इनमें से कुछ फिल्मों की कहानी रियल लाइफ पर बेस्ड नहीं होती और कुछ फिल्मों की कहानी असल जिंदगी की घटना से इंस्पायर होकर बनाई जाती है. ऐसी क्राइम- थ्रिलर वाली फिल्में दर्शकों के जहन पर गहरा असर छोड़ जाती है. अगर आप क्राइम और थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
क्या है फिल्म का नाम?
हम बात कर रहे हैं विक्रांत मैसी की फिल्म 'सेक्टर 36' के बारे में. इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इसे देखने के लिए आपको मेंटली बहुत स्ट्रांग होना होगा क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स आपको ये सोचने पर मजबूर कर देंगे कि क्या अब सच में लोगों के अंदर इंसानियत नहीं बची है? फिल्म में एक से बढ़कर एक जबरदस्त ट्विस्ट हैं, जो आपका ध्यान पूरी तरह से बांधे रखेंगे. फिल्म के भयानक सीन आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. ये फिल्म इंसानियत पर कई सवाल उठाती है. ये फिल्म साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज किया गया था.
'सेक्टर 36' की कहानी
आदित्य निंबालकर के डायरेक्शन में बनी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी साल 2006 में हुए निठारी गांव के सीरियल मर्डर से इंस्पायर है. विक्रांत के साथ दीपक डोबरियाल और आकाश खुराना भी फिल्म में लीड रोल निभाया था.फिल्म में विक्रांत मैसी ने सीरियल किलर का किरदार निभाया है. वो छोटे- छोटे बच्चों को अपना शिकार बनता है और उनकी हत्या कर देता है. इतना ही नहीं वो उन बच्चों के मांस को कुकर में पकाता है और खा भी जाता है. आईएमडीबी पर इसे 7.1 की रेटिंग दी गई थी.