TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss की आवाज बने Vijay Vikram Singh वसूलते हैं कितनी रकम? 4 साल में 3 बार बढ़ी फीस

Bigg Boss: 'बिग बॉस' एक ऐसा शो है, जो लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर देता है. एक सवाल जो सबके मन में उठता है, वो है कि इस शो में जिसकी आवाज गूंजती है, वो शख्स कौन है? साथ ही इस आवाज के लिए इस आदमी को कितनी फीस मिलती होगी? अब सब सवालों के जवाब आपको यहां मिल जाएंगे.

ये शख्स है 'बिग बॉस' की आवाज. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss: 'बिग बॉस' एक ऐसा रियलिटी शो है, जो कई सालों से चला आ रहा है. इस शो के इतने फैंस हैं कि कई लोगों का घर इस शो से चलता है. साथ ही जो लोग इंडस्ट्री में गुम हो गए, उन्हें वापस पहचान दिलाने की ताकत भी 'बिग बॉस' में है. इस शो की पहचान कंटेस्टेंट्स और होस्ट सलमान खान से तो होती है, लेकिन एक और शख्स है, जिसके बिना ये शो अधूरा है. ये वो शख्स है, जो 'बिग बॉस' की पहचान है. यहां बात हो रही है 'बिग बॉस' की आवाज बने 'बिग बॉस' पॉपुलर डबिंग आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह की. विजय विक्रम सिंह को आज लोग 'बिग बॉस' की वजह से जानते हैं, लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इस शो की पहचान भी विजय विक्रम सिंह से ही है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पूरे घर ने दिखाया ‘दोगलापन’, नीलम के लिए हुए इमोशनल; फरहाना के लिए बने पत्थर दिल

हर बार पूरी हुई विजय विक्रम सिंह की मांग

अब अपने एक इंटरव्यू में विजय विक्रम सिंह ने 'बिग बॉस' को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि साल 2010 यानी सीजन 4 से वो इस शो से जुड़े हुए हैं. उनका कहना है कि वो इस शो से पैसे तो कम कमाते हैं, लेकिन 'बिग बॉस' से उन्होंने बहुत कुछ कमाया है. इस शो के कारण ही उनका करियर आगे बढ़ा और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्हें पहचान मिली. जब विजय विक्रम सिंह इंडस्ट्री में नए थे तो 'बिग बॉस' ने उन्हें अच्छे से यूटिलाइज किया. उस वक्त विजय विक्रम सिंह को जो पैसे मिलते थे, वो उन्हें ठीक लगते थे. हालांकि, उन्हें बाद में अहसास हुआ कि उन्होंने काफी पैसे गवा दिए हैं. इसके बाद विजय विक्रम सिंह ने पिछले 4 सालों में 3 बाद फीस बढ़ाने की मांग की.

यह भी पढ़ें: ‘जान से भी मारा जा सकता है…’, Kap’s Cafe पर तीसरी बार हुई ताबड़तोड़ फायरिंग; खतरे में Kapil Sharma की जान!

'बिग बॉस' की आवाज बन लाखों में मिली फीस

विजय विक्रम सिंह ने बताया कि हर बार उनकी बात मानी गई है. विजय विक्रम सिंह की आवाज के बिना आज इस शो की कल्पना भी नहीं की जा सकती. उनकी आवाज में चल रही कमेंटरी लोगों को शो से बांधे रखती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस काम के लिए मेकर्स उन्हें करीब 10 से 20 लाख की फीस देते हैं. यानी एक सीजन से विजय विक्रम सिंह 10 से 20 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं. आपको बता दें, इस फीस के साथ विजय विक्रम सिंह इंडियन टीवी के हाईएस्ट पेड वॉइस ओवर आर्टिस्ट्स में से एक हैं.

इस सीरीज में नजर आ चुके विजय विक्रम सिंह

'बिग बॉस' के अलावा उनकी आवाज आपने कई और पॉपुलर रियलिटी शोज में सुनी होगी. विजय विक्रम सिंह 'डांस इंडिया डांस' जैसे शोज के लिए भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई ऐड भी की हैं. वहीं, विजय विक्रम सिंह पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' से एक्टिंग डेब्यू भी कर चुके हैं. उन्होंने 'मिर्जापुर 2', 'ब्रीद 2' और 'स्पेशल ऑप्स 1.5' में भी काम किया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.