Bigg Boss की आवाज के पीछे कौन? रजत दलाल के फैंस से मिल रहीं धमकियों पर तोड़ी चुप्पी
Who Is Bigg Boss
Who Is Bigg Boss: टीवी का रियलिटी शो Bigg Boss का असली बिग बॉस कौन हैं? ये सवाल अक्सर लोग जानना चाहते हैं। शो में आने वाली आवाज किसकी है ये भी बहुत कम लोग ही जानते हैं। चंद लोग ही जानते हैं कि इस शो के नैरेटर और वॉइस-ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह हैं। ये पिछले 15 सालों से शो की दूसरी आवाज के रूप में जुड़े हुए हैं। हाल ही में बिग बॉस 18 के टॉप 3 रहे रजत दलाल के फैन ने बिग बॉस को धमकी भरे मैसेज भेजे थे जिसका जवाब इन्होंने खुद दिया है।
कौन हैं बिग बॉस
बिग बॉस कौन हैं ये गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पाई है। लेकिन आपको बता दें कि बिग बॉस जैसा कोई अकेला व्यक्ति नहीं है। इस नाम का सिर्फ शो चलता है। शो में आने वाली आवाज विजय विक्रम सिंह की है। ये एक फेमस नैरेटर और वॉइस-ओवर आर्टिस्ट हैं जो पिछले 15 सालों से शो को आवाज दे रहे हैं। इन्होंने कई हिट फिल्मों में भी बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट काम किया है।
रजत दलाल के फैंस ने दी धमकी
हाल ही में Bigg Boss 18 के फाइनलिस्ट रजत दलाल के फैंस ने सोशल मीडिया पर विजय विक्रम सिंह को धमकियां और अपशब्द कहे। कई लोग उन्हें रजत के खिलाफ बायस्ड बताकर ट्रोल कर रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर "बिग बॉस स्क्रिप्टेड शो है" और "रजत के साथ धोखा किया"* जैसे कमेंट्स किए थे। इन कॉमेंट्स के जरिए रजत दलाल के फैंस ने बिग बॉस को धमकाने की कोशिश की थी।
विजय विक्रम सिंह ने दी सफाई
लगातार मिल रही हेट और ट्रोलिंग के बाद विजय विक्रम सिंह को अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की प्राइवेसी सेटिंग बदलनी पड़ी। उन्होंने दिसंबर में एक पोस्ट डालकर साफ किया था कि वह सिर्फ शो की दूसरी आवाज हैं और Bigg Boss नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो शेयर कर ट्रोल्स को जवाब दिया था। उन्होंने कहा, "जो लोग बिग बॉस और कंटेस्टेंट्स से जुड़े मैसेज भेज रहे हैं, उनसे मेरी विनती है कि ऐसा न करें। मैं केवल शो की सेकंड वॉइस हूं, बिग बॉस नहीं। पहले भी यह बात साफ कर चुका हूं और अब दोबारा कह रहा हूं। अगर आपको शो से कोई समस्या है तो कलर्स चैनल या प्रोडक्शन हाउस एंडमोल से संपर्क करें। मुझे ऐसे मैसेज और गालियां न भेजें। आपकी समस्याओं का हल मेरे पास नहीं, बल्कि ब्रॉडकास्टर और प्रोडक्शन टीम के पास है।"
यह भी पढ़ें: जूते-कपड़े रखने के लिए इस कॉमेडियन ने खरीदा 3 BHK, कभी पहनता था दूसरे सुपरस्टार के कपड़े
करण वीर मेहरा के दोस्तों को भी मिली धमकियां
बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा के दोस्त संदीप सिकंद और आशिता धवन को भी धमकियां मिली हैं। संदीप ने एक इंटरव्यू में बताया कि रजत दलाल के फैंस उन्हें भी निशाना बना रहे हैं क्योंकि उन्होंने करण को पूरे सीजन सपोर्ट किया। वहीं, आशिता ने एक पोस्ट शेयर कर सभी ट्रोल्स और हेटर्स को जवाब दिया। इसके बाद रजत दलाल ने भी उन्हें लाइव आकर जवाब दिया था। इन दोनों लोगों के बीच काफी विवाद छिड़ गया था।
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra को पार्टी में न बुलाने की सामने आई वजह, जानें विवियन की पत्नी ने क्या कहा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.