The Raja Saab Day 1: सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी नई फिल्म 'द राजा साब' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म 9 जनवरी को रिलीज हो रही है. ऐसे में इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है. माना जा रहा है कि इस फिल्म से प्रभास अपनी जबरदस्त वापसी कर सकते हैं. मेकर्स ने इसपर अपना पूरा भरोसा जताया है. अब देखना ये होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है.
सिंगल रिलीज से मिलेगा 'द राजा साब' को फायदा
फिल्म के प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान विश्वास के साथ कहा कि 'द राजा साहब' अपने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के आखिरी 40 मिनट दर्शकों को एक वर्ल्डवाइड सिनैमैटिक एक्सपीरियस फील कराएंगे. अब देखना ये होगा कि इसे रिलीज होने के बाद कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. वहीं पहले इस फिल्म के सामने विजय की अपकमिंग फिल्म 'जन नायकन' ढाल बनकर खड़ी थी. दोनों की रिलीज डेट 9 जनवरी थी, लेकिन बाद में ये फिल्म पोस्टपोन हो गई. ऐसे में सिंगल रिलीज के चलते, प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' को अच्छी शुरुआत मिल सकती है.
---विज्ञापन---
फिल्म के बारे में
देशभर में रिलीज हो रही पैन इंडिया फिल्म 'द राजा साब' में प्रभास लीड रोल में हैं. उनके साथ फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे कलाकार शामिल हैं. ये साल 2026 की जबरदस्त हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है.
---विज्ञापन---