TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Vicky Kaushal के लिए आसान नहीं था ‘संभाजी’ बनना, Chhaava का क्लाइमेक्स देख कांप गई रूह

Vicky Kaushal in Chhaava: विक्की कौशल का किरदार 'छावा' मूवी में उनके पूरे करियर में सबसे मुश्किल था। क्लाइमेक्स देखकर आपकी आंखों से भी आंसू छलकने लग जाएंगे। आइए आपको भी बताते हैं...

Vicky Kaushal in Chhaava: विक्की कौशल की 'छावा' सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद ओटीटी पर भी ट्रेंड कर रही है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस मूवी ने आते ही ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया। इस मूवी में विक्की कौशल में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। उनकी लाइफ का ये अभी तक का सबसे टफ किरदार रहा है। वहीं मूवी के क्लाइमेक्स को देखकर रूह कांप जाती है। आइए आपको भी विक्की कौशल के किरदार के बारे में विस्तार से बताते हैं। यह भी पढ़ें: Ground Zero रचेगी इतिहास, 38 साल बाद श्रीनगर में होगा इमरान हाशमी की मूवी का रेड कार्पेट प्रीमियर

संभाजी बनने में लगी खूब मेहनत

विक्की कौशल ने संभाजी के किरदार में ढलने के लिए खूब मेहनत की है। एक्टिंग से लेकर लुक्स तक, हर छोटी-छोटी चीज पर काम किया गया है। वो जब भी स्क्रीन पर दिखे जरा भी पता नहीं चला कि वो विक्की कौशल हैं। हर किसी को उनके अंदर छत्रपति संभाजी महाराज ही नजर आए। लड़ाई के सीन्स हों या इमोशनल सीन्स हों, विक्की ने साबित किया है कि वो हर किसी तरह के रोल्स कर सकते हैं। वहीं एक इंटरव्यू में विक्की ने खुद बताया था कि वो उनके करियर का सबसे कठिन और महत्वपूर्ण किरदार है। उन्होंने इस किरदार में अपना सब कुछ दे दिया है।

स्क्रीन पर छा गए विक्की

मूवी में शुरुआत से ही मराठाओं और मुगलों की लड़ाई दिखाई गई है। संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे। मूवी में भी संभाजी महाराज के लुक्स में शिवाजी महाराज की झलक दिखाई गई है। विक्की कौशल के अंदर शिवाजी और संभाजी महाराज का मिश्रण बहुत ही अच्छे से दिखाई दिया। मूवी में रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसूबाई भोंसले का किरदार निभाया है। दोनों की जोड़ी भी स्क्रीन पर काफी कमाल लगी।

क्लाइमेक्स ने रुलाया

वहीं दूसरी ओर जो मूवी की जान बन गई वो मूवी का क्लाइमेक्स है। क्लाइमेक्स में औरंगजेब का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना और संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल का आमना-सामना दिखाया गया है। जहां दिखाया गया है कि औरंगजेब बड़ी ही बेरहमी से संभाजी महाराज को कैद करके टॉचर्र करता है। नाखून उखाड़ने से लेकर आंखें निकालने तक के दर्द को विक्की कौशल ने बखूबी स्क्रीन पर उतारा है। इसकी एंडिंग देखकर आपकी रूह भी कांप जाएगी। यह भी पढ़ें: ‘मैं चाहता हूं मेरा काम बोले…’, स्वीट डिश कॉपी के आरोप पर गौरव खन्ना ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.