Chhaava ने 10 फिल्मों को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड, किन फिल्मों से पीछे है अभी?
Chhaava Breaks 10 Movies Record: विक्की कौशल की छावा सिनेमाघरों में अभी भी छाई हुई है। वहीं मूवी इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। विक्की कौशल की मूवी ने 10 बड़ी मूवीज को पीछे छोड़ दिया है। इनमें गदर 2 से लेकर स्त्री 2 तक शामिल हैं। विक्की कौशल की मूवी ने जहां 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं मूवी अभी भी कमाई के मामले में पांच मूवीज से पीछे है। आइए आपको भी बताते हैं किन मूवीज को तीसरे रविवार पछाड़ा और किन मूवीज से कमाई के मामले में पीछे?
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 या Dabba Cartel! OTT पर कौन बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 लिस्ट
छावा की कमाई कितनी?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल की मूवी को 18 दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार धीमी नहीं हो रही है। मूवी ने 18 दिनों में 467.25 करोड़ की कमाई कर ली है। छावा का ओपनिंग डे का कलेक्शन भी काफी धमाकेदार था। मूवी ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरी ओर 18वें दिन में मूवी ने 8.50 करोड़ की कमाई की।
इन मूवीज को छोड़ा पीछे
विक्की कौशल की मूवी ने तीसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाई करके कई बड़ी 10 मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें तीसरे रविवार जहां ‘स्त्री 2’ ने 22 करोड़ रुपये, ‘गदर 2’ ने 16.1 करोड़ रुपये, ‘बाहुबली 2’ ने 17.75 करोड़ रुपये, ‘जवान’ ने 13.9 करोड़ रुपये, ‘एनिमल’ ने 13.5 करोड़ रुपये, आमिर खान की ‘दंगल’ ने 13.68 करोड़ रुपये, ‘पठान’ ने 12.6 करोड़ रुपये, आमिर खान की ‘पीके’ ने 11.5 करोड़ रुपये और ‘तान्हाजी’ ने 12.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल की मूवी ने तीसरे रविवार 24.25 करोड़ नोट छापे और सबको पीछे छोड़ दिया।
इन मूवीज से कमाई में पीछे
वहीं दूसरी ओर टोटल कमाई की बात करें तो छावा अभी भी इन पांच मूवीज से कमाई के मामले में पीछे है। अब तक की कमाई की बात करें तो पुष्पा 2 ने 1234.1 करोड़, स्त्री 2 ने 597 करोड़, एनिमल ने 553 करोड़, दंगल ने 2,024 करोड़ और बाहुबली 2 ने 1,810 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं छावा ने अभी तक 467.25 ही कमाए हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef: अर्चना गौतम ने पार की हदें, इस कंटेस्टेंट को मारी लात, जजेस भी हैरान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.