ऑनलाइन लीक हुई विक्की कौशल की ‘छावा’, इंटरनेट पर 1,818 से ज्यादा शेयर हुए लिंक्स; केस दर्ज
विक्की कौशल की मूवी 'छावा' से पायरेसी विवाद जुड़ गया है। मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है। इंटरनेट पर इस मूवी के तकरीबन 1,818 लिंक्स शेयर किए गए हैं। वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच की साउथ साइबर सेल ने छावा को लेकर केस दर्ज कर लिया है। ये कार्रवाई ऑगस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत के बेस्ड पर की गई है। साइबर सेल ने कॉपीराइट एक्ट, सिनेमेटोग्राफी एक्ट और आईटी एक्ट के तहत जांच शुरू की। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ से कितनी पीछे ‘डिप्लोमैट’? जानें जॉन अब्राहम की मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
थिएट्रिकल रेवेन्यू पर दिखा असर
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रजत राहुल हक्सर ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि छावा को 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसके बाद सामने आया कि मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है। इसका असर थिएट्रिकल रेवेन्यू पर भी देखने को मिला। फिल्म की पायरेसी 1,818 ऑनलाइन लिंक्स के जरिए शुरू हुई। इससे कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हुआ।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
साइबर सेल ने कानूनी कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316 (2) और 308 (3) के साथ-साथ कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 और 65 ए, आईटी एक्ट की धारा 43, सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6एए और 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी दत्ता नलावडे ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी।
मूवी की अब तक की कमाई कितनी?
विवादों में घिरने के बाद भी विक्की कौशल की मूवी ने भारत में 572.08 करोड़ की कमाई कर ली है। ओपनिंग डे पर ही मूवी ने 31 करोड़ की धांसू कमाई की थी। वहीं पहले रविवार की बात करें तो मूवी ने पहले रविवार 48.5 करोड़ की कमाई की थी। मूवी में विक्की कौशल की एक्टिंग की खूब सराहना की जा रही है। विक्की के साथ मूवी में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं।
यह भी पढ़ें: भीगे बाल, सफेद कपड़े… बारिश में Mr Faisu ने किया उमराह, तस्वीरें शेयर कर बताया दिल का हाल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.