ससुराल में Ankita Lokhande के साथ होता है अत्याचार? वायरल वीडियो से पता चली सच्चाई
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड
Vicky Jain Family Video Viral: 'बिग बॉस 17' से सुर्खियों में आए विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का 'पवित्र रिश्ता' कुछ ठीक सा नहीं लग रहा है। शो के दौरान भी दोनों पति-पत्नियों के बीच की लड़ाई चर्चा में बनी रहती थी, तो वहीं सासु मां रंजना जैन ने भी बिग बॉस के घर में अंकिता को फटकार लगाते हुए ये साबित कर दिया था कि उन दोनों के बीच में कुछ ठीक नहीं है। अब एक बार फिर से अंकिता के ससुराल वाले लाइमलाइट में आ गए हैं। इसकी वजह है फैमिली फंक्शन से अंकिता को दूर रखना, जो ये बताने के लिए काफी है कि उनके साथ ससुराल में कैसा व्यवहार किया जाता है।
क्या कहता है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन की सच्चाई सामने आ रही है। इस वीडियो में विक्की जैन का पूरा परिवार साथ में है लेकिन अंकिता कहीं भी नजर नहीं आ रही हैं। विक्की अपनी मां-पापा, भाई-भाभी और बहन के साथ नजर आ रहे हैं। विक्की को आरती करते हुए देखा जा रहा है जिसमें उनके साथ उनकी बहन नजर आ रही है। हालांकि बहन की जगह अंकिता को होना चाहिए था, लेकिन वो तो पता नहीं कहां हैं।
पूजा करते हुए नजर आ रहा है परिवार
विक्की जैन के घर में पूजा समारोह हो रहा है। इसमें पूरा परिवार ट्रेडिशनल लुक में सजा हुआ है। घर के सभी लोगों ने सोने का मुकुट लगाया हुआ है तो धोती के साथ पिंक कलर का स्टॉल कैरी किया हुआ है। वहीं महिलाओं ने पिंक साड़ी पहनी हुई है। जहां पूरा परिवार साथ है तो वहीं घर की बहू कहीं भी शामिल नहीं हैं। ऐसे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस का पवित्र रिश्ता टूटता नजर आ रहा है।
यूजर ने लगाई विक्की जैन की फैमली की क्लास
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस ने देख लिया। अब सभी को इस वीडियो में को देखकर गुस्सा आ गया है। एक यूजर ने लिखा- इस पूरे प्रसंग में अंकिता बहू कहीं नजर नहीं आ रही। एक ने लिखा- आंटी अंकिता नहीं दिखाई दे रही।
[caption id="attachment_408158" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट: गूगल[/caption]
एक ने लिखा- चिल गाइज नाटक प्रोग्राम में भाग लिया है। वहीं एक ने लिखा- ये कार्टून हैं क्या। एक ने बड़ा ही फनी सा कमेंट किया- अंबानी फैमिली के बाद ये ही सबसे अमीर हैं। ऐसे ही कई सारे कमेंट्स सोशल मीडिया पर आए।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर से कराई मसाज, नेशनल TV पर बॉयफ्रेंड से धुलवाए कपड़े
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.